Human Behavior: इन 3 चीजों में लज्जा का करें त्याग, जीवन होगा सुखी
Human Behavior: प्रत्येक मनुष्य रंग-रूप, हाव-भाव और व्यवहार से अलग अलग होता है. अगर वह तीन चीजों में लज्जा का त्याग कर दे, तो उसका जीवन सफल हो जाएगा.
Human Behavior: मनुष्य धरती पर सबसे अनमोल और बुद्धिमान प्राणी है. प्रत्येक मनुष्य का हावभाव और व्यवहार (Behavior) अलग अलग होता है. उसका चरित्र (Character) भी अलग होता है. मन मस्तिष्क में चलने वाले विचार भिन्न होते है. रंग रूप वेश भूषा और वाणी में भिन्नता होते हुए भी सभी मनुष्य प्रेम और सद्भाव से अपना जीवन व्यतीत करते हैं. लोगों के अंदर यह धारणा होती है कि अगर वह कोई कार्य करेंगे, तो लोग क्या कहेंगे. इसी कारण वह संकोच बस कोई नया कार्य नहीं शुरू करते हैं. जिज्ञासा बस कोई नई बात नहीं पूछ पाते हैं. अपने शर्म और संकोच की वजह से वह अपना नुकसान कर बैठते हैं.
इनमें करें लज्जा का त्याग
शास्त्रों में कहा गया है धन धान्य प्रयोगेषु, विद्याया संग्रहीत च, आहारे व्यवहारे च त्यक्त लज्जा सुखी भवेत्.
अपने धन का उपयोग करने में
मनुष्य को अपने द्वारा अर्जित किए गए धन को खर्च करने में किसी प्रकार का कोई संकोच नहीं करना चाहिए. वह अपनी सुख-सुविधा के लिए यथासंभव अपना धन खर्च करें. अगर इसमें वह संकोच करता है तो भौतिक सुख सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाएगा. धन रहते हुए भी गरीबी का जीवन व्यतीत करेगा.
विद्या के संग्रह में
अगर आप में कोई चीज सीखने की लालसा है और आप उसमें प्रवीण होना चाहते हैं तो अपने मार्गदर्शक से संकोच न करें. उससे हर वह छोटी से छोटी चीज पूछे जो आपके लिए आवश्यक है. विद्या के संग्रहण में लज्जा का त्याग करने से आपका जीवन सुखी और सफल हो जाएगा.
आहार करने में
मनुष्य का जीवन बिना भोजन के नहीं चल सकता है. इसलिए अगर आप खाना खाते समय संकोच करेंगे तो आप भूखे पेट रह जाएंगे. जिससे आपके मन मस्तिष्क में विभिन्न प्रकार के भाव उभरते रहेंगे. आपको चैन की नींद नहीं आएगी इसलिए भोजन में कतई कोई संकोच नहीं करना चाहिए. इससे जीवन सुखी और संपन्न हो जाता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.