Human Behaviour for Happiness: मनुष्य को सुखी और स्वस्थ जीवन प्राप्त करने के लिए आवश्यक है कि अपने अंदर की बुरी आदतों (Bad Habits) का त्याग कर दे. क्योंकि अगर वह अपनी बुरी आदतों का शिकार रहेगा तो उसका स्वास्थ्य (Health) कभी भी ठीक नहीं रह सकता है. अगर वह स्वस्थ नहीं रहेगा तो उसकी आर्थिक उन्नति असंभव है. प्रत्येक मनुष्य को अपने अच्छे बुरे का विचार करना चाहिए. जिन आदतों से उसके परिवार को तकलीफ हो, उसकी आर्थिक स्थिति (Financial Management) बिगड़ रही हो ऐसी आदतों का त्याग कर देना सर्वथा उचित है. शरीर को स्वस्थ रखने के लिए अच्छी आदतों (Good Habits) को अपनाना चाहिए.


शराब पीना (Alcohol)


शराब का सेवन करना सेहत के लिए हितकर नहीं होता है. इससे पैसे की बर्बादी होती है. आपका स्वास्थ्य बिगड़ जाता है. इसकी वजह से परिवार में क्लेश उत्पन्न हो जाता है. शराब को छोड़ देने से आपकी आर्थिक उन्नति भी होगी और स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.


गतिहीन दिनचर्या  (Motionless Life)


आलस्य मनुष्य के स्वास्थ्य का सबसे बड़ा शत्रु है. अगर आपकी दिनचर्या गतिहीन है तो आपका स्वास्थ्य उत्तम नहीं रह सकता. ऐसी अवस्था में आपको आर्थिक परेशानी से जूझना पड़ सकता है. बेहतर है कि आप अपनी जीवनशैली को गतिमान बनाएं. इस बुरी आदत को अतिशीघ्र छोड़ दें.


देर से उठना


कहा जाता है कि जो सोवत है वह खोवत है, जो जागत है सो पावत है. देर से उठने वाला इंसान भी अपने जीवन में कभी सफलता नहीं प्राप्त कर पाता है. क्योंकि उसके मन मस्तिष्क में उमंग और उत्साह का संचार नहीं होता है.


तैलीय भोजन (Oily Food)


अधिक वसायुक्त भोजन करने से हमारे शरीर पर दुष्प्रभाव पड़ता है. हमारे शरीर पर मोटापा बढ़ता है जिससे आलस्य आता है. इसके कारण हमारा कार्य प्रभावित होता है. हमारी आर्थिक उन्नति नहीं हो पाती है. इसलिए अधिक वसायुक्त भोजन का त्याग करें.


खाने में अरुचि दिखाना (Proper Food )


जो व्यक्ति भोजन में अरुचि दिखाता है. उसके शरीर में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट्स नहीं पहुंच पाता है. जिसकी वजह से उसकी हड्डियां और मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं. शारीरिक रूप से कमजोर व्यक्ति कभी भी उन्नति नहीं कर पाता है. इसलिए आपको इन आदतों से बचना चाहिए.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.