Hurun Rich List 2024: हुरुन ने देश के धनवानों की एक लिस्ट जारी की है. जिसमें देश में बढ़ते धनकुबेरों के बारे में भी बताया गया है. इस लिस्ट में वैदिक ज्योतिष की राशियों का भी जिक्र किया गया है. इस लिस्ट में मिथुन राशि वाले लोग धनवानों की सूची में अव्वल आए हैं. रिपोर्ट में  9.9 प्रतिशत अमीर लोग मिथुन राशि के हैं. अन्य राशियों की स्थिति क्या रही, आइए जानते हैं.


मिथुन राशि सबसे आगे
हुरुन 2024 के मुताबिक बीते वर्ष भारत के सबसे अमीर लोगों की राशि में मिथुन राशि शीर्ष पर है. कुमार मंगलम बिड़ला और एलएन मित्तल परिवार इसी राशि का प्रतिनिधित्व करते हैं. इस लिस्ट के अनुसार इस साल सबसे धनवान बनाने वाली राशि मिथुन रही, सबसे ज्यादा अमीर इसी राशि के बताए जा रहे हैं.


भारतीय ज्योतिष के अनुसार मिथुन राशि का स्वामी बुध ग्रह है. जिसका संबंध, फाइनेंस, कॉमर्स, लॉजिस्टिक, कम्युनिकेशन और बैंकिंग आदि सेक्टर से है. इस साल इस राशि के लोग धनवान बनने में सबसे आगे रहे.




वृश्चिक राशि का प्रभाव भी बरकरार
वृश्चिक राशि हुरुन की लिस्ट में दूसरे पायदान पर रही, इसने अमीरों की सूची में 9.0 प्रतिशत का योगदान दिया है. सुनील मित्तल और यूसुफ अली जैसे व्यापारी वृश्चिक राशि से आते हैं. ज्योतिष ग्रंथों के अनुसार वृश्चिक राशि मंगल की राशि है.


मंगल को भूमि, तकनीक, सैन्य उपकरण, अग्नि, ऑटो सेक्टर आदि से जोड़कर देखा जाता है. विशेष बात ये है कि हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस वर्ष यानि संवत्सर का राजा मंगल और महामंत्री शनि देव हैं. मान्यता है कि जब संवत्सर का राजा मंगल होता है, तो ये सेक्टर अधिक प्रभावित होते हैं.


मीन राशि और मेष राशि भी नहीं पीछे
हुरुन की लिस्ट में तीसरा स्थान मीन राशि और मेष राशि का रहा, जिनका इस सूची में 8.9 प्रतिशत का योगदान रहा है. मुकेश अंबानी और गोदरेज परिवार इस राशि को नेतृत्व करते हैं. मेष राशि के समान 8.9 प्रतिशत योगदान मीन राशि का भी रहा है. राधाकिशन दमानी और पटेल परिवार मीन राशि का प्रतिनिधित्व करते हैं. मीन राशि रचनात्मकता को दर्शाती है. 


ज्योतिष के अनुसार मेष राशि का संबंध जहां मंगल से है वहीं मीन राशि का स्वामी बृहस्पति है. इस ग्रह का संबंध बडे कार्यों से हैं. उच्च शिक्षा, बड़े उद्योग, कंसल्टिंग, कॉन्ट्रैक्टर, इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि सेक्टर बृहस्पति से जुड़े हुए हैं. बृहस्पति ग्रह एक सात्विक और शुभ फल देने वाला ग्रह है. 
 
कन्या और कर्क राशि मजबूत
हुरुन 2024 के अनुसार भारत के सबसे अमीर लोगों की राशि में कन्या राशि का योगदान 8.6 प्रतिशत है. इस राशि को प्रतिनिधित्व करने वालों में अनिल अग्रवाल और शापूर मिस्त्री जैसे लोग शामिल है. ज्योतिष अनुसार कन्या राशि का स्वामी बुध है. कर्क राशि का योगदान 8.5 प्रतिशत है. गौतम अडानी और शिव नादर जैसे दिग्गज लोग इसका प्रतिनिधित्व करते हैं. इस राशि की खास बात ये है कि इसका स्वामी चंद्रमा है. चद्रंमा का मन का कारक बताया गया है, इसके अंतर्गत सफेद चीजें आती हैं. ये चांदी धातु का भी प्रतिनिधत्व करता है.




मकर और सिंह सातवें स्थान पर
हुरुन की इस सूची के अनुसार सिंह राशि और मकर राशि इस सूची में 8.4 प्रतिशत का योगदान रहा. करसनभाई पटेल और राधा वेम्बू जैसे लोग मकर राशि का प्रतिनिधित्व करते हैं. मकर राशि का स्वामी शनि ग्रह है. शनि को लोहा, आउटसोर्सिंग, बैटरी, कोयला, पत्थर, सीमेंट आदि का भी कारक माना गया है. शनि का वर्कफोर्स का भी कारक माना गया है. वही सिंह राशि का प्रतिनिधित्व अजीम प्रेमजी और श्री प्रकाश लोहिया जैसे लोग करते हैं. सिंह राशि का स्वामी सूर्य है, जिसका संबंध एनर्जी से भी है. सूर्य सभी ग्रहों का राजा भी है.


वृषभ, धनु, कुंभ और तुला राशि भी इस सूची में शामिल
वृषभ राशि का इस सूची में प्रतिनिधित्व 7.6 प्रतिशत का है. इस राशि का प्रतिनिधित्व साइरस एस. पूनावाला और आनंद महिंद्रा जैसे लोग करते हैं. धनु राशि 7.5 प्रतिशत योगदान देती है तो वही कुंभ राशि 7.4 प्रतिशत का योगदान है.


2024 हुरुन इंडिया रिच लिस्ट
2024 हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में गौतम अडानी परिवार को पहला स्थान मिला है, जिनकी संपत्ति में 95 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. गौतम अडानी की कुल संपत्ति 1,161,800 करोड़ रुपये है. वही मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 1,014,700 करोड़ रुपये के साथ दूसरे पायदान पर है.


कुल मिलाकर देखा जाए तो बीता वर्ष उन लोगों के लिए शानदार रहा जिनकी राशि का स्वामी बुध और मंगल है. मिथुन, कन्या, मेष और वृश्चिक राशि वाले इस लिस्ट में छाए रहे. 


यह भी पढ़ें- Shani Dev: शनि ही कर्मों का हिसाब करेंगे, कोई कुछ भी कर ले सजा तो मिलकर ही रहेगी