Vastu Tips: बेडरूम का कैसा होना चाहिए वास्तु शास्त्र, जानिए
Bedroom Vastu For Couples: पति और पत्नी को सोते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए. यदि आप इन बातों का ध्यान रखते हैं तो दांपत्य जीवन में खुशियां ही खुशियां भर जाएंगी.
![Vastu Tips: बेडरूम का कैसा होना चाहिए वास्तु शास्त्र, जानिए Husband And Wife Should Pay Attention To Vastu Shastra Of Bedroom Put Picture Of White Duck On Bedroom Wall Vastu Tips: बेडरूम का कैसा होना चाहिए वास्तु शास्त्र, जानिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/11/df95e576c501057935817395152d4078_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vastu For Bedroom: पति और पत्नी का रिश्ता रेश्म की डोर की तरह होता है. वहीं पति और पत्नी का रिश्ता दुनिया के सबसे मजबूत रिश्तों में से एक माना गया है. पति और पत्नी के रिश्ता जितना तनाव और कलह से दूर रहेगा, उसमें उतनी ही मधुरता, समर्पण की भावना विकसित होगी. विद्वानों का कहना है कि जिस व्यक्ति का दांपत्य जीवन मधुर और खुशहाल है, उसने समझो धरती पर ही स्वर्ग पा लिया.
दांपत्य जीवन खुशहाल रहे हैं इसकी इच्छा हर विवाहित व्यक्ति के मन में होती है. लेकिन कई बार लाख कोशिशों के बाद भी दांपत्य जीवन में कोई न कोई बाधा और परेशानी बनी रहती है. तनाव और कलह कम होने की बजाए बढ़ता ही जाता है. समय रहते यदि इस तनाव और कलह की स्थिति को दूर न किया जाए तो पति और पत्नी के रिश्ते बिखराव की स्थिति पैदा हो जाती है. कई बार घर का वास्तु भी पति और पत्नी के रिश्ते को प्रभावित करता है.
बेडरूम की दिशा क्या होनी चाहिए
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के बेडरूम की दिशा ठीक होना बहुत ही जरूरी है. यदि बेडरूम की दिशा सही नहीं तो दांपत्य जीवन पर इसका बुरा प्रभाव देखने को मिलता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के उत्तर-पश्चिम दिशा में अपना बेडरूम बनाना चाहिए. इससे पति और पत्नी के रिश्ते में मधुरता बनी रहती है.
दीवारों के रंग पर दें ध्यान
वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम की दीवारों के रंग भी पर ध्यान देना चाहिए. बेडरूम की दीवारों पर हल्के रंगों का प्रयोग करना चाहिए. इससे तनाव और विवाद की स्थिति नहीं बनती है और पति और पत्नी के विचारों में एक सामंजस्य बनता है. इसके साथ ही बेडरूम में ताजा फूल रखने से भी आपसी रिश्तों में मजबूती आती है. इसके साथ ही पति को बेड के दाएं और पत्नी को बेड के बाईं तरफ सोना चाहिए. इससे भी दोनों के बीच प्रेम में वृद्धि होती है. बेडरूम में सफेद बत्तख के जोड़े की तस्वीर लगने से भी शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं, इससे नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है.
यह भी पढ़ें:
Chanakya Niti: ऐसे लोगों के साथ समय बिताना यानि जीवन को बबार्द करना, जाने चाणक्य के अनमोल विचार
Safalta Ki Kunji: इन दो गुणों को अपनाने से जीवन में मिलती है अपार सफलता और सम्मान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)