Ideas of India Summit 2023: विश्वास वाला सच और विज्ञान वाले सच पर क्या बोले देवदत्त पटनायक, जानें
Ideas of India 2.0: एबीपी नेटवर्क के दो दिवसीय कार्यक्रम 'आइडियाज ऑफ इंडिया समिट' कार्यक्रम में लेखक देवदत्त पटनायक ने विश्वास वाला सच और विज्ञान वाले सच के बीच अंतर बताया.
Ideas of India 2023: एबीपी नेटवर्क (ABP Network) का दो दिवसीय कार्यक्रम 'आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023' (Ideas of India Summit 2023) में लेखक देवदत्त पटनायक ने अपने विचार प्रस्तुत किए. इस महत्वपूर्ण सेशन में देवदत्त पटनायक ने धर्म और विज्ञान को लेकर विशेष बातें बताईं.
ब्रह्म सत्यम, जगत मिथ्या
देवदत्त ने बताया कि जगत मिथ्या है. ब्रह्म सत्यम, जगत मिथ्या आदि शंकराचार्य ने जब ये कहा तो इसके गुण मायने हैं. इसकी व्याख्या करते हुए देवदत्त पटनायक ने बताया कि मिथ यानि किसी का सच, यानि परम सत्य कुछ नहीं है.
संवाद करें विवाद नहीं
देवदत्त पटनायक ने कहा कि संवाद से ही समस्याओं का हल निकाला जा सकता है. इसलिए विवाद नहीं, संवाद करें. क्योंकि संवाद से ही सच उभरता है. संवाद के महत्व को जानने और समझने पर उन्हें बल देते हुए कहा कि संवाद करने की परंपरा पुरानी है. इसके महत्व को नकारा नहीं जा सकता है.
विश्वास वाला सच, विज्ञान वाला सच
देव दत्त पटनायक ने बड़े ही प्रभावशाली ढंग से इस बात को प्रस्तुत किया कि सच दो प्रकार का होता है. एक विश्वास वाला सच दूसरा विज्ञान वाला सच. विज्ञान वाला जो सच होता है, उसमें शंका होती है. लेकिन जो विश्वास वाला सच होता है उसमें किसी तरह की शंका नहीं होती है.
उन्होने कहा कि ये दुनिया विश्वास पर टिकी है. इससे इनकार नहीं किया जा सकता है. दुनिया को विश्वास वाले सच की आवश्यकता है. क्योंकि विज्ञान संसाधनों के उपभोग की बात करता है, लेकिन ये संतुष्टि प्रदान नहीं कर सकता है.
ज्ञान के महत्व को समझें
देवदत्त पटनायक ने कहा कि ज्ञान की देवी सरस्वती हैं. उनके साथ हंस दिखाई देता है. जिसके पीछे बहुत गहरा संदेश छिपा है. हंस की खासियत है कि दूध का दूध और पानी का पानी अलग कर सकता है. ज्ञान का भी यही कार्य है. जिसके पास ज्ञान है वही झूठ और सत्य का भेद जान सकता है.
'मेरा' शब्द सबसे बड़ी मिथ्या है
कार्यक्रम के अंत में उन्होने कहा कि 'मेरा' शब्द ही सबसे बड़ी मिथ्या है. जिसने इस पर विजय प्राप्त कर ली, उसका जीवन धन्य है. उन्होने अहंकार का त्याग करने पर जोर दिया है. अहंकार का नाश होगा तो सत्य अपने आप उभर आएगा.