अगर अक्सर रहते हैं घर के सदस्य बीमार तो इन Vastu Tips से मिलेगा आराम, बीमारियां रहेंगी घर से दूर
अगर आपके घर के सदस्यों की तबीयत अक्सर खराब ही रहती है, हर समय घर का कोई न कोई सदस्य बीमारी ही रहता है तो ये वाकई परेशानी और चिंता का विषय है. ऐसे में हो सकता है कि आपके घर में कोई वास्तु दोष हो. ऐसे मे जरूरी है कि आप कुछ वास्तु टिप्स(Vastu Tips) अपनाएं.
बदलते मौसम में घर के सदस्यों को बीमारियां घेर ही लेती हैं. हालांकि दवा, सही इलाज और समय के साथ वो बीमारियां ठीक भी हो जाती हैं. लेकिन अगर आपके घर के सदस्यों की तबीयत अक्सर खराब ही रहती है, हर समय घर का कोई न कोई सदस्य बीमारी ही रहता है तो ये वाकई परेशानी और चिंता का विषय है. ऐसे में हो सकता है कि आपके घर में कोई वास्तु दोष हो. ऐसे मे जरूरी है कि आप कुछ वास्तु टिप्स(Vastu Tips) अपनाएं. इससे आपके घर से बीमारियां खत्म होंगी, परिवार के लोग स्वस्थ रहेंगे और आपके जीवन में खुशहाली आएगी. चलिए बताते हैं आपको कुछ खास वास्तु टिप्स जिन्हें अपनाकर आप अपनों सेहतमंद बना सकते हैं.
घर के सामने न हो पेड़
अगर आपके घर के बिल्कुल सामने या घर से बाहर मेन गेट से सटा कोई बड़ा पेड़ है तो उसे तुरंत ही हटवा दें. वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर के सामने पेड़ घर में पॉजीटिव एनर्जी को आने से रोकता है. और बच्चों की सेहत पर सबसे ज्यादा नकारात्मक असर डालता है. वहीं किसी भी वजह से अगर आप घर के सामने का पेड़ हटा न सके तो घर के मुख्य द्वार पर हर रोज़ स्वास्तिक बनाने से आपको इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.
घर में न रखें ये पौधे
यूं तो पेड़ पौधे घर को सुंदर बनाने के साथ साथ स्वास्थ्य के नज़रिए से भी काफी अहम माने जाते हैं लेकिन वास्तु के नजरिए से हर पौधा घर के लिए ठीक नहीं होता. खासतौर से सूखे और कांटों वाले पौधे भूलकर भी घर में न लगाएं. जो भी पौधा लगाएं वो हरा भरा हो और उनका काफी ध्यान रखना होता है.
साफ सुथरा हो घर का मेन गेट
घर के मेन गेट का चौड़ा ही नहीं बल्कि साफ सुथरा होना भी जरूरी है. घर के सामने सफाई का ध्यान जरूरी रखें. अगर आपके घर के सामने कीचड़ या किसी भी तरह की गंदगी है तो घर के सदस्य बीमारियों से सदैव घिरे रहेंगे. ऐसे में घर के सामने सफाई रखें.
घर के सामने न हो गड्ढा
अगर किसी भी वजह से घर के सामने गड्ढा हो गया है तो उसे तुरंत भरने का प्रयास करें क्योंकि वास्तु के मुताबिक ये बिल्कुल भी लाभपद्र नहीं है. और इससे घर के सदस्यों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है.
ये भी पढ़ेंः Parshuram Jayanti: आज मनाई जा रही है परशुराम जयंती के साथ अक्षय तृतीया भी, जानें दोनों का महत्त्व और ख़ास बातें