Shani Dev: कर्म के देवता शनि देव तय करते हैं कि आप धनवान होंगे या कर्जदार. शनि अगर शुभ परिणाम देते हैं तो आप रंक से राजा बन सकते हैं वहीं अगर शनि अशुभ फल दें तो आप राजा से रंक भी बन सकत हैं. शनि सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह हैं. शनि एक राशि में करीब ढाई साल तक रहते हैं, शनि के राशि परिवर्तन के आधार पर यह तय होता है कि शनि की ढैय्या और शनि की साढ़ेसाती किन राशियों पर रहेगी.
अगर आपकी कुंडली में शनि की महादशा चल रही है तो आपको पैसों की किल्लत झेलनी पड़ सकती है. वहीं कई बार इस हद तक मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है कि आप अपनी ईएमआई (EMI) देने के लिए भी परेशान हो सकते हैं. कुंडली में अगर शनि की ढैय्या और शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव हो तो आपको इन मुश्किलों का समना करना पड़ सकता है.
कुंडली में शनि की कमजोर स्थिति आपको परेशान कर सकती है. जॉब करने वालों को कदम-कदम पर मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. आप किसी ना किसी समस्या में अपने आप को फंसा हुआ पा सकते हैं. वहीं पैसों के मामले में संघर्ष करना पड़ सकता है. जिस वजह से आप तनाव में रह सकते हैं.
इन राशियों को रहना होगा संभलकर-
कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि वालों के पर इस समय शनि की साढ़ेसाती चल रही है. कुंभ राशि वालों को मानसिक, शारीरिक और आर्थिक मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. पैसों का लेन-देन करते समय सावधानी बरतें.
मीन राशि (Pisces)-
मीन राशि वालों पर इस समय शनि की साढ़ेसाती चल रही है. इस राशि वालों को पैसों के मामले में संभलकर चलने की जरुरत है. फिजूल खर्च से अपने आप को दूर रखें. विवाद से दूर रहें.
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कैसा रहेगा नया साल 2025, कुंडली में कैसी चल रही ग्रहों की स्थिति
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.