Shagun Apshagun: जीवन में कई ऐसी घटनाएं होती  हैं, जिन्हें हम नजर अंदाज कर देते हैं. कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं जो भविष्‍य में होने वाली घटनाओं का पूर्व संकेत देते हैं. पर फिर भी हम इस तरफ ध्यान नहीं देते. इनके कारण हमारे अच्छे-भले चलते हुए काम भी रुक जाते हैं. कुछ घटनाओं का संबंध शगुन-अपशगुन से होता है. इस बारे में एस्ट्रोलॉजर शीतल शापरिया का कहना है कि यह बात सच कि हर इंसान छोटी-छोटी चीजों को इग्नोर करता है. ऐसा ही कुछ लोग भोजन के दौरान करते हैं. हम सभी को खाने में कभी न कभी बाल जरूर मिल जाता है. वास्तव में ये खाना खाना किसी भी रूप में फायदेमंद नहीं है. यदि वैज्ञानिक दृष्टि से भी देखें तो हम अपने बालों के लिए तेल, शैंपू, कंडीशनर, डाई, जैल आदि जैसे कई उत्पादों का उपयोग करते हैं. इन उत्पादों के अलावा हमारे बाल धूल और हवा में मौजूद अन्य हानिकारक कणों के संपर्क में भी आते हैं. ये उत्पाद और प्रदूषित पदार्थ हमारे भोजन को दूषित कर सकते हैं. हालांकि ये आपके लिए तब और ज्यादा नुकसानदेह हो सकता है जब आप गलती से इनमें से किसी एक बाल को अपने भोजन के साथ निगल लें, क्योंकि यह आपके स्वास्थ्य के लिए स्पष्ट रूप से हानिकारक हो सकता है. यदि हम इसे वास्तु और ज्योतिष की दृष्टि से देखते हैं, तो यह माना जाता है कि भोजन में बाल दुर्भाग्य का संकेत है और कुछ लोग दृढ़ता से इसे मानते भी हैं कि यह नकारात्मक ऊर्जा का संकेत देता है.



  • खाना खाते समय अगर बाल खाने में नजर आ जाए तो ये अपशगुन होता है. यह धन हानि, किसी संकट के आने, नुकसान होने का संकेत है.

  • खाने में बाल बार-बार निकले तो ये बिगड़े राहु का भी संकेत है. यह बताता है कि जातक पर राहु का बुरा असर है. 

  • इसे बात का ध्यान रखें कि अगर भोजन में बाल निकल आए तो उस भोजन को न खाएं, उसे गाय या किसी जानवर को खिला दें.

  • खाने में बाल बार-बार निकलता है, तो यह पितृ दोष का संकेत भी हो सकता है.वहीं अगर यह पितृ पक्ष के दौरान होता है, तो यह इस बात का संकेत देता है कि आपके पूर्वज आपसे

  • नाराज़ हैं। ऐसे में जीवन में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. 

  • अगर गलती से भी भोजन में पैर लग जाए, उसे ना खाएं बल्कि उसे जानवर को खिला दें. वरना ऐसा भोजन करने से गरीबी आती है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


ये भी पढ़ें:- Vastu Tips for Kitchen: भूलकर भी ना डालें गर्म तवे पर पानी, नहीं तो हो सकता है अनर्थ


Vastu Tips: लक्ष्मी की कृपा से घर में होगा सुख-समृद्धि का वास, फॉलो करें वास्तु के ये आसान से उपाय