सभी चाहते हैं कि उनकी मुश्किलें पलक झपकते ही दूर हो जाएं. इसके लिए सभी पूजा-पाठ करते हैं. लेकिन ऐसा कुछ लोगों के साथ ही होता है जिनका जीवन परेशानियों से दूर होता है. अगर उनके जीवन में कोई चुनौती आती भी है तो वे उससे सुरक्षित बच निकलते हैं.

आखिर यह कैसे पता चल सकता है कि दैवीय शक्तियां हमारी सहायता कर रही हैं. आज हम आपको बताते हैं उन संकेतों के बारे में जिससे पता चलता है कि दैवीय शक्तियां हमारी मदद कर रही हैं.

  • दैवीय शक्तियों सदा चरित्रवान व्यक्तियों का साथ देती हैं. अगर आप दूसरों के दुख दर्द दूर करते हैं, किसी से ईर्ष्या नहीं रखते यदि आप सत्य के मार्ग पर चल रहे हैं तो समझ लीजिए की दैवीय शक्तियां आपके साथ हैं.

  • यदि आप ब्रह्म मुहूर्त में अर्थात रात्रि 3 से 5 के बीच उठते हैं तो समझ लें कि देवीय शक्तियां आपके साथ हैं. धार्मिक मान्यता है कि यह वह समय होता है जब देवता जाग्रत होते हैं.

  • आपके सपने अगर लगातार देवी-देवता या मंदिर आता है तो यह भी इस बात का संकेत है कि दैवीय शक्तियां आप पर मेहरबान हैं.

  • आपके परिवार में यदि सुख-शांति है कोई मतभेद नहीं है. आपके संबंध परिवार के सभी सदस्यों के साथ बहुत अच्छे हैं तो समझ लें कि आप पर दैवीय शक्तियां मेहरबान है.

  • अगर आपको जीवन में अचानक कहीं से लाभ प्राप्त हो जाए जिसकी आपने कभी आशा भी न की हो तो समझ लें कि जीवन में दैवीय शक्तियां आपकी मदद कर रही हैं.


यह भी पढ़ें:

नए घर में प्रवेश करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, बनी रहेगी सुख-समृद्धि