यह किसी भी घर में हो सकता है कि परिवार का कोई सदस्य बार-बार बीमार हो रहा हो. यदि आप वास्तु शास्त्र में विश्वास करते हैं तो जान लें कि इसके लिए घर का वास्तु दोष जिम्मेदार हो सकता है.
जानते हैं कि बीमारी के लिए कौन-कौन से वास्तु दोष जिम्मेदार होते हैं:-
- भारी भरकम फर्नीचर घर के बीचों बीच नहीं रखना चाहिए. घर के बीच के स्थान को वास्तु शास्त्र में ब्रह्मस्थान कहा जाता है और इस स्थान को सदा खाली रखना चाहिए.
- सीढ़ीयां हमेशा घर के किसी कोने या किनारे में होनी चाहिए. घर के बीच में सीढ़ियां होनी चाहिए.
- मान्यता है कि दक्षिण-पूर्ण (आग्नेय कोण) में अगर लाल रंग की मोमबत्ती जलाकर रखी जाए तो घर के सभी सदस्यों की सेहत दुरुस्त रहती है.
- घर में किचन कहां पर स्थित है यह भी बहुत महत्व रखता है. किचन आग्नेय कोण में भी होना चाहिए.
- घर में यदि कोई बीमारी है उसके कमरे में कुछ दिनों तक मोमबत्ती जलाकर रखें. वास्तु शास्त्र के मुताबिक ऐसा करना शुभ माना गया है.
- भगवान की ऐसा चित्र घर में लगाने चाहिए जिसमें उनका मुख दक्षिण दिशा की ओर हो. ऐसा करने से घर के सदस्य सेहतमंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें:
महाराष्ट्र: शिरडी साईं ट्रस्ट ने भक्तों से की अपील, दर्शन के लिए तंग कपड़ों में न आएं