रात में सोते वक्त आपने सपने जरूर देखें होंगे. कुछ सपनों ने आपको डराया होगा, कुछ सपने आपके लिए बहुत खुशनुमा रहे होंगे. मान्यता है कि हर सपने का कोई न कोई अर्थ जरूर होता है. हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही सपनों के बारे में जो अगर आपको आए तो समझ लीजिए की आपका अच्छा वक्त शुरू होने वाला है.
सपने में अगर आप खुद को ऊंचाई पर चढ़ते देखें
आपने अगर सपने में अपने आप को ऊंचाई पर चढ़ते हुए देखा है तो यह बहुत ही अच्छा संकेत है. इसका मतलब कि आप जल्द ही अपने करियर में ऊंचाई को प्राप्त करने वाले हैं. ये सपना व्यवसाय में तरक्की का भी संकेत है. इस सपने का एक संकेत यह भी है कि आपकी आर्थिक परेशानियां जल्द खत्म होने वाली हैं.
सपने में नृत्य करता मोर देखना
सपने में मोर को नृत्य करते हुए देखना शुभ का संकेत माना गया है. इसका मतलब है कि आपके घर परिवार में खुशियां आने वाली हैं और करियर में भी आपको तरक्की मिलने वाली है. शादीशुदा व्यक्ति को सपने में अगर मोर का जोड़ा नाचते हुए दिखाई दे तो यह उनके दांपत्य जीवन के लिए बहुत अच्छा रहता है.
सपने में अगर आप खुद आम खाते दिखें
अगर आप सपने में आम खाते हुए देखते हैं तो यह एक शुभ संकेत है. इसका मतलब है कि जल्द ही आपको कोई खुशखबरी मिलने वाली है. यह धन प्राप्ति का भी संकेत है.
अगर सपने में दिखें शनि देव
अगर आप सपने में शनि देव को हाथी पर सवारी करते हुए देखते हैं तो यह बहुत ही शुभ होता है. समझ लिजिए कि आपकी किस्मत चमकने वाली है. इसका मतलब है कि आपको धन प्राप्ति, व्यापार में सफलता मिलने वाली है. जिन लोगों की शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही हो. अगर उनको शनि स्वप्न में दिखाई देते हैं तो समझिए उनके कष्ट दूर होने वाले हैं.
सपने में दिखे सांप
सपने में सांप दिखने के अलग-अलग संकेत माने गए हैं. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने सांप को किस अवस्था में देखा है. अगर आप सपने में सफेद रंग का सांप दिखे तो समझ जाएं कि आर्थिक परेशानियां दूर होने वाली हैं. जल्द ही आपको कामयाबी मिलने वाली है.
यह भी पढ़ें:
अजय माकन का आरोप- कोरोना और चीन से लड़ने की बजाय कांग्रेस की सरकारें गिराने के षड्यंत्र में लगे हैं पीएम मोदी
अगर दिखें ऐसे सपने तो समझ लें आपका अच्छा समय शुरू होने वाला है
एबीपी न्यूज़
Updated at:
26 Jul 2020 05:34 PM (IST)
रात को सोने के दौरान अक्सर सपने आते हैं. मान्यता है कि हर सपने का कोई न कोई अर्थ जरूर होता है.
प्रतीकात्मक फोटो
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -