नई दिल्ली: व्यक्ति की सफलता में उसके नाम के पहले अक्षर का भी महत्वपूर्ण रोल होता है. व्यक्ति के नाम का उनकी सफलता के साथ बड़ा ही गहरा नाता होता है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार हिन्दू धर्म में बच्चों के नाम का पहला अक्षर उसकी जन्म कुंडली में स्थिति ग्रहों व नक्षत्रों की स्थिति के आधार पर रखा जाता है.


नाम के पहले अक्षर से व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ जानकारी मिल जाती है. उसके स्वभाव का पता लग जाता है. इस क्रम में सबसे पहले बात करते हैं अ अक्षर के बारे में. आइए जानते हैं 'अ' अक्षर के बारे में---


जिन लोगों के नाम 'अ' अक्षर से शुरू होते हैं. ऐसे लोग जीवन में खूब तरक्की करते हैं. ऐसे व्यक्ति थोड़े अहंकारी भी होते हैं जिस कारण इनके शत्रु भी होते हैं. लेकिन ऐसे लोगों का शत्रु कुछ बिगाड़ नहीं पाते हैं. समाज में ऐसे लोग सम्मान पाते हैं. इनकी बातों को लोग गंभीरता से सुनते हैं और उन पर अमल भी करते हैं. 'अ' अक्षर के नाम वाले व्यक्ति प्रशासन और शासन संबंधी कार्यों से अधिक धन कमाते हैं. ऐसे लोगों के एक से अधिक धन कमाने के साधन होते हैं.


धन संचय के मामले में ऐसे लोग थोड़े लारवाह होते है. 'अ' अक्षर वालों को पत्नी अच्छी मिलती हैं. ऐसे लोगों का भाग्योदय शादी के बाद ही होता है. ऐसे लोगों की शिक्षा में भी रूकावट आती है. लेकिन ये अपने श्रम और लगन से हर चुनौती को पूर्ण कर सफलता पाते हैं जिस कारण समाज में ऐसे लोगों का अनुसरण भी किया जाता है.


ऐसे लोग धार्मिक भी होते हैं और दान आदि के कामों में खूब रूचि लेते हैं. इन्हें अकेले रहना पसंद नहीं है. ऐसे लोगों के खूब मित्र होते हैं जिस कारण ये जीवन में एक बार बड़ा धोखा भी खाते हैं. 'अ' अक्षर वाले बौद्धिक रूप से कुशल होते हैं इन्हें बातों से ज्यादा काम करने पर भरोसा होता है.