April 2022 Calendar , zodiac sign :  ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अप्रैल का महीना बहुत ही विशेष होने जा रहा है. इस महीने कई बड़े और महत्वपूर्ण ग्रहों की स्थिति में परिवर्तन होने जा रहा है. ग्रहों का ये गोचर मेष से मीन राशि तक के लोगों को प्रभावित करेगा. अप्रैल में कौन-कौन से ग्रह किस राशि में गोचर करने जा रहे हैं, आइए जानते हैं.


07 अप्रैल 2022 को मंगल का कुम्भ राशि में गोचर (Mars Transit 2022)
अप्रैल माह का पहला राशि परिवर्तन कुंभ राशि में होने जा रहा है. इस दिन मंगल ग्रह मकर राशि में अपनी यात्रा पूर्ण कुंभ राशि में प्रवेश करेगा. मेष और वृश्चिक राशि वालों को इस दौरान विशेष सावधानी बरतनी होगी.


08 अप्रैल 2022 बुध का मेष राशि में गोचर (Mercury Transit 2022)
ज्योतिष शास्त्र में बुध को वाणी, वाणिज्य, लेखन, कानून, तर्क शास्त्र आदि का कारक माना गया है. 8 अप्रैल को बुध मीन राशि से मेष राशि में गोचर करेंगे. मिथुन और कन्या राशि के स्वामी बुध हैं. इन राशि के जातकों को धन और सेहत के मामले में सतर्कता बरतनी होगी.


12 अप्रैल 2022 राहु का मेष राशि में गोचर (Rahu Transit 2022)
अप्रैल माह का सबसे बड़ा राशि परिवर्तन मेष राशि में देखने का मिलेगा. साढे़ अट्ठारह वर्ष बाद राहु मेष राशि में आ रहे हैं. जहां पर पाप ग्रह राहु लगभग डेढ़ वर्ष तक रहेगें.


12 अप्रैल 2022 केतु का तुला राशि में गोचर (Ketu Transit 2022)
इसी दिन केतु का भी राशि परिवर्तन होगा. केतु वर्तमान समय में वृश्चिक राशि में विराजमान हैं. 12 अप्रैल को केतु तुला में राशि में गोचर करेगा. केतु को एक रहस्मय ग्रह माना गया है.


13 अप्रैल 2022 बृहस्पति का मीन राशि में गोचर (Jupiter Transit 2022)
कुंभ राशि से निकल कर 13 अप्रैल को देव गुरु बृहस्पति मीन राशि में गोचर करेंगे. विशेष बात ये हैं कि बृहस्पति मीन राशि के स्वामी भी हैं. धनु और मीन राशि वालों के लिए ये गोचर विशेष फल प्रदान करेगा.


14 अप्रैल 2022 सूर्य का मेष राशि में गोचर (Sun Transit 2022)
मंगल की राशि मेष में सूर्य का गोचर विशेष माना जा रहा है. सूर्य को ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का राजा माना गया है और मंगल को ग्रहों का सेनापति. सिंह राशि वालों को इस दौरान सावधानी बरतनी होगी.


25 अप्रैल 2022 बुध का वृषभ राशि में गोचर (Mercury Transit 2022)
शुक्र की राशि वृषभ में बुध का राशि परिवर्तन होगा. इस दैरान वृषभ और तुला राशि वालों को शिक्षा, जॉब, बिजनेस आदि में सफलता पाने के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है.


27 अप्रैल 2022 शुक्र का मीन राशि में गोचर (Venus Transit 2022)
लग्जरी लाइफ के कारक शुक्र का गोचर बृहस्पति की राशि मीन में प्रवेश होगा. इस दौरान मिथुन, कन्या और धनु राशि वालों को धन के मामले में सावधानी बरतनी होगी.


29 अप्रैल 2022 शनि का कुंभ राशि में गोचर (Saturn Transit 2022)
अप्रैल माह का सबसे विशेष राशि परिवर्तन कुंभ राशि में होगा. इस दिन कुंभ राशि में शनि देव गोचर करेंगे. कुंभ राशि शनि की अपनी राशि है. इस राशि परिवर्तन से मिथुन, तुला और धनु राशि वालों को विशेष लाभ की प्राप्ति होगी.


Horoscope : इस हफ्ते इन चार राशियों को रहना होगा विशेष सावधान, लाभ के साथ बना है हानि का योग


Chaitra 2022 : चैत्र माह शुरु, नवरात्रि का पर्व और गृह प्रवेश, शुभ विवाह के मुहूर्त का जानें डेट और टाइम