2022 में इन 8 राशियों पर रहेगी शनि की नजर, जानिए किन पर चलेगी शनि साढ़े साती तो किन पर ढैय्या
Shani Dev: 30 साल बाद शनि कुंभ राशि में गोचर करेंगे. शनि इस राशि के स्वामी ग्रह भी हैं. शनि के इस गोचर से कर्क और वृश्चिक वालों पर शनि ढैय्या शुरू हो जायेगी तो मीन राशि वालों पर शनि साढ़े साती.
![2022 में इन 8 राशियों पर रहेगी शनि की नजर, जानिए किन पर चलेगी शनि साढ़े साती तो किन पर ढैय्या In new year 2022 the eyes of shani dev will be on these 8 zodiac signs know shani sade sati and shani dhaiya on which zodiac sign 2022 में इन 8 राशियों पर रहेगी शनि की नजर, जानिए किन पर चलेगी शनि साढ़े साती तो किन पर ढैय्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/15/978cf95c0e503fe3e8bc30bd4be5f57b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shani Rashi Parivartan 2022: साल 2022 में शनि एक नहीं बल्कि दो बार राशि बदलेंगे. जिससे इस बार 5 नहीं बल्कि 8 राशियों के लोग प्रभावित होंगे. शनि 29 अप्रैल 2022 में कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र अनुसार करीब 30 साल बाद शनि इस राशि में गोचर करेंगे. शनि इस राशि के स्वामी ग्रह भी हैं. शनि के इस गोचर से कर्क और वृश्चिक वालों पर शनि ढैय्या शुरू हो जायेगी तो मीन राशि वालों पर शनि साढ़े साती.
शनि के राशि परिवर्तन के साथ ही मिथुन और तुला राशि के जातकों को शनि ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी और धनु राशि के लोगों को शनि साढ़े साती से. इसके अलावा मकर जातकों पर शनि साढ़े साती का आखिरी चरण शुरू हो जायेगा तो कुंभ राशि वालों इसका दूसरा चरण शुरू होगा. वहीं मीन राशि वालों पर शनि साढ़े साती का पहला चरण रहेगा. कुल मिलाकर 5 राशि वालों पर शनि की नजर रहेगी. इसलिए इन राशि वालों को इस दौरान बेहद ही सतर्क रहना होगा. कोई भी काम जल्दबाजी में करने से बचना होगा.
2022 में 29 अप्रैल के बाद शनि 12 जुलाई को भी अपनी राशि बदलेंगे. शनि इस दौरान वक्री अवस्था में फिर से अपनी पिछली राशि मकर में प्रवेश कर जायेंगे. मकर में फिर से गोचर करने से धनु राशि वाले जातक दोबारा से शनि साढ़े साती की चपेट में आ जायेंगे और मिथुन और तुला राशि के लोग शनि ढैय्या की चपेट में आयेंगे. बता दें शनि मकर राशि में 17 जनवरी 2023 तक विराजमान रहेंगे. इस अवधि में धनु, मकर और कुंभ वालों पर शनि साढ़े साती रहेगी तो मिथुन और तुला वालों पर शनि ढैय्या. वहीं मीन, कर्क और वृश्चिक राशि के लोगों को कुछ समय के लिए शनि की दशा से राहत मिल जायेगी.
बता दें शनि 2022 में पूरे वक्री भी रहेंगे. शनि की वक्री चाल की शुरुआत 5 जून से होगी और 23 अक्टूबर को शनि मार्गी हो जायेंगे. शनि अपनी वक्री चाल चलते हुए कुछ समय के लिए मकर राशि में आ जायेंगे.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)