(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shubh Ashubh Sanket: घर में बार-बार चूहों का आना अनहोनी के संकेत, जानें कब हो जाना चाहिए सावधान
Unlucky Signs: हिंदू धर्म में चूहे को भगवान गणेश का वाहन माना गया है. इसे विघ्नहर्ता और संपत्ति का प्रतीक माना जाता है. हालांकि कभी-कभी चूहों से का आना अशुभ संकेत भी देता है.
Inauspicious Sign: हमारे जीवन में घटने वाली कई घटनाओं को शकुन-अपशकुन से जोड़ कर देखा जाता है. शकुन शास्त्र के अनुसार जीवन में घटने वाली कुछ शुभ-अशुभ घटनाओं का संकेत हमें पहले ही मिल जाता है. हमारे आसपास कई ऐसी चीजें, पशु-पक्षी या जीव भी इस बात का संकेत दे देते हैं. शुकन शास्त्र के मुताबिक चूहे भी आने वाली कुछ घटनाओं के बारे में संकेत दे देते हैं. आइए जानते हैं चूहों से जुड़े शुभ-अशुभ संकेतों के बारे में.
चूहों से जुड़े शुभ-अशुभ संकेत
- चूहे भगवान गणेश जी की सवारी हैं, इसलिए उन्हें बहुत शुभ माना जाता है. हालांकि चूहे अगर घर में जगह-जगह बड़े बिल बनाकर रहने लगें तो यह अच्छा नहीं माना जाता है. यह इस बात का संकेत है कि आपके आसपास शत्रु कोई साजिश रच रहे हैं जिससे आपको बड़ा नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए आपको सावधान रहने की जरूरत है.
- घर में अगर एक-एक कर चूहों की संख्या बढ़ने लगे तो यह भी बहुत अशुभ माना जाता है. माना जाता है कि चूहों का घर में बार-बार आना दरिद्रता लेकर आता है. अगर ये चूह घर में आकर लगातार सामान कुतरते हैं तो यह भी अच्छा नहीं माना जाता है. यह संकेत देता है कि आपके सुख-समृद्धि में कमी आने वाली है. वहीं रात को चूहों का आवाज करना भी किसी अनहोनी का संकेत है. ऐसे में आपको सावधान हो जाना चाहिए.
- छछूंदर की तरह दिखने वाले चूहे घर के लिए शुभ माने गए हैं. इस तरह के चूहे मां लक्ष्मी का स्वरूप माने जाते हैं. शकुन शास्त्र के अनुसार छछूंदर एक साथ घर में आएं तो बहुत जल्द धन लाभ होता है. छछूंदर की तरह दिखने वाले बड़े चूहे आर्थिक स्थिति में सुधार का संकेत देते हैं.
- मान्यता है कि घर में चूहों या छछूंदर को मारना नहीं चाहिए. इन्हें भगवान गणेश और लक्ष्मी का स्वरुप माना गया है और इन्हें मारने से दोष लगता है. ऐसे में इन्हें मारने की बजाय इन्हें घर से निकालने के तरीके अपनाने चाहिए. इसके लिए फिटकरी का उपाय बहुत कारगर होता है.
ये भी पढ़ें
सावन के महीने में शिवलिंग के पास करें दीप दान, दूर भागेगी दरिद्रता
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.