जीवन को सुखी बनाए रखने और परेशानियों को दूर रखने के लिए तंत्र और ज्योतिष शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं. इनमें कई उपाय बेहद सरल हैं जिन्हें सच्चे मन से करने से हर परेशानी दूर हो सकती है.


हम आपको आज ऐसे ही पांच उपाय बता रहे हैं जिन्हें अगर आप रोज करें तो आपका जीवन सुख-समृद्धि से भर जाएगा.




  • हिंदू धार्मिक मान्याताओं के मुताबिक गाय में देवताओं का वास माना गया है. कहा जाता है कि भोजन के लिए बनाई गई पहली रोटी गाय को देनी चाहिए. अगर प्रतिदिन गाय को रोटी दी जाए तो सभी देवता प्रसन्न होते हैं और आपकी हर मनोकामना पूरी होती है.

  • मछलियों को रोज सुबह आटे की गोलियां खिलाना भी बहुत शुभ माना गया है. कहा जाता है कि कि मां लक्ष्मी इससे प्रसन्न होती हैं. अपने घर के आस-पास ऐसे तालाब या झील या नदी का चयन करें, जहां बहुत सी मछलियां हों. यहां रोज जाकर आटे की गोलियां मछलियों को खिलाएं.

  • मान्यता है कि रोज सुबह उठने पर सबसे पहले दोनों हाथों की हथेलियों को कुछ क्षण देखकर चेहरे पर तीन चार बार फेरना चाहिए. धार्मिक मान्यता है कि हथेली के ऊपरी भाग में मां लक्ष्मी, बीच में मां सरस्वती व नीचे के भाग (मणि बंध) में भगवान विष्णु का स्थान होता है.

  • घर से जब भी बाहर निकलना हो तो उससे पहले अपने माता-पिता और घर के बड़े बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लें. ऐसा करने से आपकी कुंडली में स्थित सभी विपरीत ग्रह आपके अनुकूल हो जाएंगे और शुभ फल प्रदान करेंगे.

  • रोज सुबह स्नान बाद पीपल के पेड़ पर एक लोटा जल चढ़ाना बहुत शुभ माना गया है. मान्यता है कि पीपल में भगवान विष्णु का वास होता है. रोज ये उपाय करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और शुभ फल प्रदान करते हैं.


यह भी पढ़ें:


SSR Case: पूर्व ACP का आरोप- मुंबई पुलिस कंगना रनौत के इशारे पर काम कर रही है