India Rashifal: भारतवर्ष की कुंडली स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर क्या कहती है, भारत का वर्षफल (India Horoscope) कैसा रहेगा, क्या अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे या नकारात्मक पहलू रहेंगे.
क्या शत्रु पर दबदबा बना पाएगा भारत या भारत की अर्थव्यवस्था में हानि देखने को मिलेगी? कौन से क्षेत्र में विकास होगा और केन्द्र में सरकार कितना कमाल दिखा पाएगी. आइये जानते हैं ज्योतिषाचार्य निखिल कुमार से आज यानी 15 अगस्त 2024 से लेकर पूरे साल के लिए भारत का राशिफल (India Rashifal) क्या कहता है-
भारतवर्ष की वर्ष फल कुंडली में मकर लग्न में द्वितीय भाव में शनि, तृतीय भाव में राहु, पंचम भाव में मंगल बृहस्पति, सप्तम भाव में सूर्य, अष्टम भाव में बुध शुक्र, नवम भाव में केतु (Ketu) और एकादश भाव में चंद्रमा रहेगा.
इन ग्रहों की परिस्थितियों के अनुसार सबसे पहले भारत का नेतृत्व करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर क्या प्रभाव पड़ेगा और क्या है सकारात्मक रवैया बनाए रखेंगे या उनके कार्यकाल में इस साल कोई परेशानी या रुकावट आ सकती है.
भारत का वर्षफल (India Horoscope)
- भारत की वर्ष फल कुंडली (Bharat Ki Kundli) में शनि द्वितीय भाव में है जिसका अष्टम भाव में बैठे बुध तथा शुक्र के साथ दृष्टि संबंध है. शुक्र पंचम तथा दशम भाव का स्वामी होकर अष्टम भाव में है और बुध षष्टम तथा भाग्य भाव का स्वामी होकर अष्टम भाव में है. यह स्थिति कुछ अच्छी और कुछ बुरी दोनों ही दशाओं को दर्शाती है. प्रधानमंत्री जी की स्थिति मार्च 2025 से कुछ डांवाडोल होती नजर आएगी.
- अचानक ही प्रधानमंत्री जी के बोल बिगड़ सकते हैं या कुछ ऐसी बातें जो आम जनता को बुरी लग सकती है. देश की प्रतिष्ठा पर कोई आकस्मिक संकट भी आ सकता है, जिसे संभालने में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) को कठिनाई का सामना करना पड़ेगा. शत्रुओं पर नियंत्रण करने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ेगा. इस समय धर्म (Religion) के नाम पर कोई बड़े दंगे हो सकते हैं.
- वित्त (Finance) की स्थिति इस वर्ष कमाई की दृष्टि से अच्छी रहेगी लेकिन कमाई का अधिकतर हिस्सा दोबारा इन्वेस्ट कर दिया जाएगा. जितना लाभ कमाया जाएगा उसमें से बहुत कम लाभ का प्रयोग जनहित के लिए किया जाएगा. जनता को महंगाई का सामना करना पड़ सकता है. धन को लेकर विदेश नीतियों में भारतवर्ष की परिस्थितियों कुछ लचीली रहेगी.
- शिक्षा (Education) के क्षेत्र में और अनुसंधानों के मामले में इस वर्ष भारत उन्नति करेगा. नए रिसर्च सेंटर खुल सकते हैं या चल रहे अनुसंधान केन्द्रों में किसी प्रकार की नई खोज की जा सकती है जोकि भारत को दुनिया में एक अच्छी छवि प्रदान करेगा और दूसरे देशों के साथ संबंधों को भी बेहतरीन बनाएगा.
- भारतवर्ष में इस साल पाखंड बहुत अधिक देखने को मिलेगा. धर्म के नाम पर लोगों को चूना लगाने वाले बहुत से फ्रॉड लोग सामने आएंगे तथा वे जल्दी कानून के चंगुल में नहीं फसेंगे. अधिकतर लोग कानून व्यवस्था के कमजोर बिंदुओं का अनुचित लाभ उठा लेंगे.
- भारतीय सेवा और सुरक्षा के मुद्दों में मजबूती बहुत अधिक रहेगी. शत्रुओं पर दबदबा बनाने में कामयाब रहेगी. विघटन कार्य ताकतों के अधिकतम प्रयास निष्फल कर दिए जाएंगे तथा आतंकी हमले में भारतीय सेना (Indian Army) मुंहतोड़ जवाब देगी.
- वर्तमान समय में बीजेपी (BJP) की सरकार है तथा इस वर्ष भारतीय जनता पार्टी को 2025 के मध्य भाग में कुछ कमजोर परिस्थिति का सामना करना पड़ेगा तथा विरोधी सरकारी बीजेपी पर हावी हो जाएगी.
निष्कर्ष -
सबसे कमजोर बिंदु- इस साल भारत की कुंडली में सबसे कमजोर बिंदु धर्म के नाम पर झगड़ा करवाना तथा महंगाई का बढ़ना रहेगा.
सबसे मजबूत बिंदु- भारत की कुंडली में इस साल सबसे मजबूत बिंदु, विज्ञान के क्षेत्र में नई खोजें तथा बाहरी स्थानों से अच्छे संबंध और आयात-निर्यात में धन लाभ रहेगा तथा भारतीय सेना में शत्रुओं को नियंत्रण में रखने के लिए नई सुविधाओं की वृद्धि होगी.
ये भी पढ़ें: सुनो गौर से दुनिया वालों बुरी नज़र ना हमपे डालो, सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.