International Womens Day Numerlogy Horoscope 2023: मूलांक के अनुसार  यदि महिलाएं अपना कैरियर चुनें तो वो और सशक्त होंगी , जानें न्यूमेरोलॉजी यानी अंक शास्त्र ज्योतिष विज्ञान की एक महत्त्वपूर्ण शाखा है जिसमें व्यक्ति के जन्म तिथि से मूलांक निकाल कर भविष्यवाणी की जाती है.


मूलांक निकालने का तरीका है कि जन्म तिथि के अंक को जोड़कर सिंगल डिजिट में लाया जाता है और जो सिंगल डिजिट निकल कर आती है उसे मूलांक कहते हैं  इसे एक उदाहरण से समझा जा सकता जैसे किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 23 सितंबर 1989 है तो इसमें सिर्फ जन्म की तारीख 23 को जोड़ा जाएगा यानी 2+3=5 ,इसका मतलब इस जन्म तिथि वाले व्यक्ति का मूलांक 5 होगा.



मूलांक 1(जन्म तिथि 1,10,19,28)
मूलांक 1 का संबंध ग्रहों के राजा सूर्य  से होता है जिस प्रकार पृथ्वी में सूर्य सभी प्राणियों के जीवन और  ऊर्जा की प्रेरणा का कारण है उसी प्रकार मूलांक 1 वाली महिलाएं भी अपनी प्रतिभा और कौशल से घर-परिवार और समाज में उच्च स्थान में रहकर दूसरों के लिए प्रेरणा बनती हैं. मूलांक 1 वाली महिलाएं राजनीति,सरकारी नौकरी, कृषि से जुड़े उद्योग में और प्रबंधन के क्षेत्र में सफ़लता के झंडे गाड़ती हैं प्रबंधन से मतलब MBA करके वो तरक्की का रास्ता अपना सकती हैं.


मूलांक 2(जन्म तिथि 2,11,20,29)
मूलांक 2 वालों का सबंधी चंद्रमा से जुड़ा हुआ होता है इस मूलांक की महिलाएं कोमल हृदय और सुंदर व्यक्तित्व की धनी होती हैं इनके लिए कैरियर का बेहतर ऑप्शन है सरकारी नौकरी, शिक्षा क्षेत्र, रियल एस्टेट और फैशन जगत और समुद्र या पानी से संबंधित कोई पेशा, इनमें से किसी 1 ऑप्शन को अपनाकर 2 मूलांक वाली महिलाएं अपने जीवन को और सशक्त कर सकती हैं.


मूलांक 3(जन्म तिथि 3,12,21,30)
मूलांक 3 वालों का संबंध देवों के गुरु बृहस्पति देव से संबंधित है जिस प्रकार बृहस्पति ग्रह सौर मंडल का सबसे विशाल ग्रह है उसी प्रकार इस मूलांक की महिलाएं गुरु भाव वाली होती हैं और जीवन में समाज की प्रेरणा बन एक उदाहरण के रूप में स्वीकार की जाती हैं,  3 मूलांक से जुड़ी महिलाओं के लिए कैरियर के ऑप्शन है  फूड इंडस्ट्री, शिक्षा क्षेत्र, रिसर्च, साइंटिस्ट,कंप्यूटर टेक्नोलॉजी, राजनीति और समाज सेवा,इनमें से किसी भी क्षेत्र से जुड़कर महिलाएं अपने जीवन को और सशक्त कर सकती हैं.


मूलांक 4(जन्म तिथि 4,13,22,31)
मूलांक 4  का संबंध राहु ग्रह से संबंधित होता है 4 मूलांक वाले निडर, साहसी और जीवन में नयी खोज और अविष्कार करने वाले होते हैं  ,इस मूलांक की महिलाओं के लिए मीडिया, ज्योतिष,साहित्य लेखन, और डिजाइनिंग से संबंधित क्षेत्र में ज्यादा सफलता मिलती है इसलिए इनमें से कोई क्षेत्र अपनाकर  अपने जीवन को और सशक्त कर सकती हैं.


मूलांक 5(जन्म तिथि 5,14,23)
मूलांक 5 का संबंध ग्रहों के राजकुमार बुद्ध से है ,बुद्ध ग्रह का संबंध बुद्धिमत्ता ,वाणी और पर्यटन से है, मूलांक 5 वाली महिलाएं यदि वाणी से जुड़े किसी पेशे को अपनाती हैं तो बहुत सफल होती हैं इसके अलावा पर्यटन, व्यापार, रियल एस्टेट और प्रबंधन से जुड़ कर ज्यादा सफलता प्राप्त करती हैं इसलिये बेहतर है कि वे इनमें से कोई भी पेशे को अपनाकर अपने जीवन में और सशक्त बन सकती हैं


मूलांक 6 (जन्म तिथि 6,15,24)
मूलांक 6 का संबंध सुंदरता और सौंदर्य के प्रतीक शुक्र ग्रह से है यदि मूलांक 6 वाली महिलाएं अपना कैरियर  फ़िल्म इंडस्ट्री, फैशन जगत, ज्वेलरी डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग,चिकित्सा क्षेत्र, फूड इंडस्ट्री , इत्र या केमिकल इंडस्ट्री  में बनाती हैं तो जीवन में तरक्की के रास्ते खुलते चले जाते हैं.


मूलांक 7(जन्म तिथि 7,16,25)
मूलांक 7 का संबंध केतु ग्रह से है ये आध्यात्मिक नंबर है इसका मतलब है कि यदि इस मूलांक की महिलाएं अपना ज्यादा जीवन समाज के उत्थान में लगाती हैं और पुरानी रुढियों और परंपराओं से अलग चलकर अपनी अलग पहचान समाज में बनाती हैं इस मूलांक की महिलाओं के लिए चिकित्सा क्षेत्र साइंटिस्ट,ज्योतिष क्षेत्र, क्रीडा क्षेत्र और बैंकिंग सेक्टर में अपना कैरियर चुन कर भाग्य को बुलंद कर  और सशक्त बन सकती हैं.


मूलांक 8(जन्म तिथि 8,17,26)
मूलांक 8 का संबंध न्याय के देवता शनि देव या शनि ग्रह से है इस मूलांक से जुड़ी महिलाओं के लिए मीडिया क्षेत्र, कृषि उद्योग, सरकारी अधिकारी की नौकरी, प्रबंधन, वकालत, न्याय पालिका और राजनीति सफलता वाले क्षेत्र हैं इनमें से किसी भी क्षेत्र को अपनाकर वो जीवन में और सशक्त बन सकती हैं.


मूलांक 9(जन्म तिथि 9,18,27)
मूलांक 9 का संबंध ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह से है, मंगल लाल ग्रह है यानी इस ग्रह से जुड़े लोगों में उत्साह और निडरता चरम पर होती है  ,इस मूलांक से जुड़ी महिलाएं यदि अपना कैरियर सेना, पुलिस, अग्नि सम्बन्धित उद्योग, खेलकूद, प्रबंधन,राजनीति में बनाती हैं तो उनके जीवन में सफलता की सीढ़ी हर कदम पर मिलेगी जिससे  वो जीवन में और सशक्त बन सकती हैं.