IPL 2024 RCB vs KKR: आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग का दसवां मैच आज शुक्रवार, 29 मार्च को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. यह मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा. दोनों टीमें 07:30 बजे मैदान में उतरेंगी.


आज ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति (Astrology)


29 मार्च 2024, रात 7:30 बजे ग्रहों की स्थिति पर नजर डाले तो इस दिन हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि रात 08:21 तक रहेगी. चतुर्थी तिथि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. इसका संबंध श्रीगणेश से होता है. भगवान गणेश को प्रथम पूज्य देव माना गया है और सबसे पहले इन्हीं की पूजा की जाती है.


इसके साथ ही आज विशाखा और अनुराधा नक्षत्र रहेगा. विशाखा नक्षत्र के स्वामी गुरु और अनुराधा के शनि देव हैं. आज व्रज योग और सिद्धि योग का भी निर्माण हुआ है, जोकि बेहद शुभ है. शुक्रवार 29 मार्च को आज चंद्रमा तुला राशि के बाद वृश्चिक राशि में संचरण करेंगे.


आज का शुभ-अशुभ काल (Aaj ka Shubh Ashubh Yog)


शुभ काल



  • ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 04:41 से 05:2श्र तक

  • विजय मुहूर्त: दोपहर 02:30 से 03:19 तक

  • गोधूलि बेला: शाम 06:36 से 07:00 तक

  • अमृत काल: सुबह 07:47 से 09:20 तक

  • निशीथ काल: मध्य रात्रि 12:02 से 12:49 तक


अशुभ काल



  • राहुकाल: सुबह 10:30 से 12:00 तक

  • यमगण्ड:  दोपहर 03:30 से 04:30 तक

  • गुलिक काल: सुबह 07:30 से 09:30 तक

  • दुर्मुहूर्त काल: सुबह 08:43 से 09:32 तक, दोपहर 12:51 से 01:40 तक


कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्क्वॉड


कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज, फिल साल्ट, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर,  हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, केएस भरत, चेतन सकारिया,अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मुजीब उर रहमान, दुष्मंथा चमीरा, साकिब हुसैन, मनीष पांडे,


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, मनोज भंडरे, कर्ण शर्मा, विजय कुमार वैशाक, मयंक डागर, मोहम्मद रियाज. आकाश दीप, रीस टॉप्ली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान , टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन.


ये भी पढ़ें: IPL 2024 RR vs DC: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला आज, जानिए कैसी रहेगी ग्रह-नक्षत्रों की चाल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.