Surya Grahan 2023: सूर्य ग्रहण लग चुका है, भारत में इसे देख सकेगें या नहीं, जानें इससे जुड़ी अहम बातें
Surya Grahan 2023: साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण चल रहा है, ये रात 8: 24 से शुरू हुआ था जो अभी तक चल रहा है. सूर्य ग्रहण भारत में दिखेगा या नहीं, ये किन देशों में नजर आएगा. जानते हैं.
Surya Grahan 2023: आज का साल का आखिरी सूर्य ग्रहण चल रहा है. इस सूर्य ग्रहण का प्रभाव भारत पर पड़ेगा या नहीं ये बात जानना बेहद जरुरी. सूर्य ग्रहण का समय भारत के अनुसार आज रात 8: 24 मिनट से शुरू हो चुका है. जो 14 अक्टूबर और 15 अक्टूबर दोनों दिन लगेगा. देर रात 2.25 मिनट पर ग्रहण समाप्त हो जाएगा. इस वजह से ग्रहण की कुल अवधि 5.51 मिनट के आसपास की होगा. ग्रहण समाप्त होने के बाद सुबह से नवरात्रि की शुरुवात हो जाएगी.
भारत में सूतक काल (Surya Grahan 2023 Sutak Kaal In India)
इस तरह से देखा जाएगा तो ग्रहण भारत में दो दिन लगा यानि 14 अक्टूबर 2023 और 15 अक्टूबर 2023. नवरात्रि की शुरुवात ग्रहण के साये में होगी. सूर्य ग्रहण के 12 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है.लेकिन सूतक काल तब ही माना जाता है जब ग्रहण दिख रहा हो. ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा इसीलिए भारत में सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.
किस देश में ग्रहण देखा जा सकता है? (Surya Grahan 2023 Visible in Which Countries)
आज लगने वाला सूर्य ग्रहण उत्तरी अमेरिका, कनाडा, ब्रिटिश वर्जिन द्वीप समूह, ग्वाटेमाला, मैक्सिको, अर्जेंटीना, कोलंबिया, क्यूबा, बारबाडोस, पेरू, उरुग्वे, एंटीगुआ, वेनेजुएला, जमैका, हैती, पैराग्वे, ब्राजील और डोमिनिका जैसे देशों में दिखाई देगा. भारत में इसे नहीं देखा जा सकेगा.
‘रिंग ऑफ फायर' (Ring Of Fire)
आज सूर्य ग्रहण के दिन अमावस्या की तिथि भी पड़ रही है. सूर्यग्रहण पर ‘रिंग ऑफ फायर’ देखने को मिलेगा, यानि आग का छल्ला. आज अमावस्या तिथि पर कन्या राशि और चित्रा नक्षत्र में लगेगा. यह वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा, जो भारत में दिखाई नहीं देगा.
सूर्य ग्रहण 2023 कैसे देखें? (Surya Grahan 2023 Kaise Dekhe)
आज लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा लेकिन इसे ऑनलाइन लाइव देखा जा सकता है. इसे आप वर्चुअल टेलीस्कोप के जरिए देख सकते हैं. इसके अलावा नासा की वेबसाइट और इसके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी जाकर सूर्य ग्रहण का लाइव कवरेज देखा जा सकता है.
Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि में अष्टमी-नवमी कब? जानें मुहूर्त और व्रत पारण समय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.