Israel Palestine Conflict: इसरायल और फिलीस्तीन के बीच लंबे समय से चल रहा युद्ध अब तक समाप्त नहीं हुआ. युद्ध के कारण दोनों देशों में काफी अधिक क्षति हो चुकी है. यह युद्ध कब तक चल सकता है और इसके किस प्रकार के परिणाम रहेंगे और किस देश के पक्ष में परिणाम होंगे, यह हम ज्योतिष के माध्यम से जानने की कोशिश करेंगे.
इस युद्ध का आंकलन करने के लिए हम तीन कुंडलियों का प्रयोग करेंगे. पहली विश्व कुंडली, दूसरी इजरायल की कुंडली और तीसरी फिलिस्तीन की कुंडली है.
विश्व कुंडली (World Kundli)
विश्व कुंडली 13 अप्रैल 2024 को समय कल 9:04 की है यह वृश्चिक लग्न की कुंडली है. जिसमें चतुर्थ भाव में मंगल तथा शनि का द्वंद योग बना है. पंचम भाव में शुक्र राहु बुध तथा सूर्य की युति बनी हुई है, छठे भाव में बृहस्पति हैं अष्टम भाव में चंद्रमा तथा ग्यारहवें भाव में केतु है.
कुंडली का चतुर्थ भाव अर्थात भूमि कृषि उद्योग संबंधित भाव जिसमें शनि स्वराशि के हैं, लेकिन शत्रु मंगल के साथ बैठकर द्वंद अर्थात युद्ध का योग बना रहे हैं. भूमि संबंधित द्वंद इस कुंडली में स्पष्ट हो रहा है. यह युद्ध इसराइल तथा फिलिस्तीन के बीच चल ही रहा है. इसमें अमेरिका इजरायल और मुस्लिम देश का आपस में युद्ध होने के प्रबल योग है ही. इसमें इजरायल की मुख्य भूमिका रहेगी क्योंकि इसराइल ने फिलीस्तीन पर कब्जा करना शुरू किया है.
पंचम भाव में सूर्य तथा राहु का ग्रहण योग होना तथा शुक्र और बुध का पीड़ित होना अत्यधिक कूटनीति के द्वारा युद्ध की परिस्थितियों पैदा के योग हैं. अमेरिका जो कि बुध ग्रह द्वारा संचालित है, उसका राहु के साथ होना अति चतुर और कूट व्यवहार के कारण लड़ाई को इस प्रकार बढ़ाएगा जिस प्रकार आज में घी डालने पर अग्नि और अधिक प्रज्वलित होती है. यह विश्व कुंडली अप्रैल 2025 तक प्रभाव बनाए रखेगी और इसके अनुसार अप्रैल 2025 तक युद्ध चल रहने की संभावना है प्रतीत होती है.
इजरायल की कुंडली (Israel Kundli)
इजरायल की कुंडली 14 में 1948 साइन 4:00 बजे टेलअविव, इजरायल की कुंडली है. यह कन्या लग्न की कुंडली है जिसके द्वितीय भाव में केतु, चतुर्थ भाव में स्वराशि का बृहस्पति, अष्टम भाव में राहु, नवम भाव में सूर्य बुध, दशम भाव में शुक्र, एकादश भाव में चंद्रमा तथा शनि तथा द्वादश भाव में मंगल है.
यह कुंडली एक मजबूत कुंडली है जिसमें सबसे मजबूत बिंदु इस कुंडली का लग्नेश बुध भाग्य भाव में मजबूत होना है. यह भाग्य योग तथा ख्याति योग बन रहा है. इसके साथ-साथ धर्मकर्माधिपति राजयोग भी बना हुआ है. बुध तथा शुक्र का राशि परिवर्तन है इस कुंडली में अत्यधिक मजबूत स्थिति को दर्शा रहा है इसके साथ ही शुक्र पर चतुर्थ तथा सप्तम भाव के स्वामी बृहस्पति की दृष्टि भी जो धेनु और जलधि योग बना रहा है.
बृहस्पति हंस महापुरुष राजयोग बना रहा है तथा भाग्य और धन के स्वामी शुक्र के साथ इसका दृष्टि संबंध होना प्रत्येक दृष्टि से समृद्धि प्राप्त होना दर्शा रहा है. इस कुंडली में शत्रु भाव पर मंगल की दृष्टि है तथा शत्रु भाव का स्वामी एकादश भाव में है. ये दोनों ही बिंदु शत्रुओं पर विजय प्राप्ति के मजबूत योग बना रहे हैं. इस कुंडली को देखकर प्रतीत होता है कि यह फिलिस्तीन पर बहुत भारी पड़ने वाला है.
यदि कुंडली में दशाओं को देखें तो वर्तमान समय में राहु महादशा में राहु की अंतर्दशा चल रही है जो कि अक्टूबर 2025 तक रहेगी. इसके बाद बृहस्पति की अंतर्दशा शुरू होगी राहु महादशा शुरू होने पर ही इजरायल ने युद्ध शुरू कर दिया. चतुर्थ भाव में बृहस्पति का होना और उसके अंतर्दशा का आना अधिकतर निर्णय इजरायल के पक्ष में दर्शा रहा है.
फिलिस्तीन की कुंडली (Palestine Kundli)
फिलिस्तीन की कुंडली 15 नवंबर 1988 रात्रि 12:40 गाजा स्ट्रिप की कुंडली है. यह सिंह लग्न की कुंडली है जिसमें लग्न में केतु, द्वितीय भाव में शुक्र, तृतीय भाव में बुध सूर्य, पंचम भाव में शनि, छठे भाव में चंद्रमा, सप्तम भाव में राहु, अष्टम भाव में मंगल तथा दशम भाव में बृहस्पति हैं. यह कुंडली कुछ विशेष मजबूत कुंडली नहीं है क्योंकि सिंह लग्न में शत्रु केतु के कारण लग्न पीड़ित है तथा लग्नेश सूर्य भी नीच राशि में है.
इसलिए यह कुंडली बहुत अधिक मजबूत कुंडली नहीं कहीं जा सकती है. यह कुंडली मकर राशि की है तथा इस पर साढ़ेसाती का अंतिम चरण चल रहा है जो की फिलिस्तीन के लिए दिक्कत भर रहेगा. मार्च 2025 तक शनि की साढ़ेसाती (Shani Sadesati) से यह देश प्रभावित रहेगा और इस समय शनि देव जाते-जाते इस देश का भारी नुकसान कर सकते हैं.
इस कुंडली में सप्तम भाव में राहु का होना प्रत्यक्ष शत्रु के द्वारा बड़ी हानि पहुंच जाने का योग बन रहा है और वर्तमान समय में यदि महादशा और अंतर्दशा देखें तो राहु महादशा में चंद्रमा के अंतर्दशा चल रही है जो कि जुलाई 2025 तक रहेगी. उसके पश्चात राहु महादशा में मंगल की अंतर्दशा रहेगी यह दोनों ही अंतर्दशा है इस कुंडली के लिए नुकसान देह प्रदर्शित हो रही है कोई विशेष लाभ इस कुंडली में नहीं है.
निष्कर्ष (conclusion)- विश्व कुंडली के अनुसार तो अप्रैल 2025 तक युद्ध प्रभाव बना रहेगा, शांतिपूर्ण अंत अभी प्रतीत नहीं हो रहा है. इजरायल और फिलिस्तीन की कुंडलियां देखकर प्रतीत होता है कि युद्ध के अंत में फिलिस्तीन को इजराइल की शर्तें माननी पड़ेंगी. इजराइल के पक्ष में युद्ध एक निर्णय रहेगा.
[नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. यह ज़रूरी नहीं है कि एबीपी न्यूज़ ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.]