Kundli: कुंडली का पंचम भाव है शिक्षा का, ये ग्रह बैठ जाएं तो शिक्षा में मिलती है सफलता
Janam Kundli 5th Houses: ज्योतिष शास्त्र में कुंडली का पंचम भाव शिक्षा का माना गया है. अगर इस भाव में देव गुरु बृहस्पति ग्रह बैठ जाए तो शिक्षा में सफलता मिलती है.
Jupiter, Janam Kundli 5th Houses: व्यक्ति के जीवन के हर क्षेत्र में शिक्षा का अतुलनीय महत्व होता है. शिक्षा के बिना व्यक्ति का जीवन अंधकारमय रहता है. शिक्षा से ही व्यक्ति अपनी तरक्की करता है और सुख-समृद्धि और सुविधाओं का उपभोग कर पाता है. शिक्षा के इस अतुलनीय महत्व को देखते हुये हर माता-पिता / अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा और करियर को लेकर गंभीर रहते हैं. बच्चों की शिक्षा और उसके करियर पर माता-पिता के साथ-साथ स्कूल और पास-पड़ोस का भी असर तो पड़ता ही है. साथ ही ग्रहों की स्थिति भी बच्चों की शिक्षा को प्रभावित करती है.
ज्योतिष शास्त्र में बच्चों की जन्म कुंडली का पंचम भाव शिक्षा का माना गया है. इस भाव में बैठा शुभ ग्रह बच्चों के शिक्षा को बहुत उच्च स्थान तक ले जाता है. आइये जानें इस भाव में देवगुरु बृहस्पति बैठ जाए तो क्या होता है?
देव गुरु बृहस्पति की भूमिका
ज्योतिष शास्त्र में देव गुरु यानी बृहस्पति ग्रह को एक शुभ ग्रह माना गया है. देव गुरु बृहस्पति जब किसी भी जातक की कुंडली के पंचम भाव में शुभ स्थिति में विराजमान होते हैं तो जातक शिक्षा के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करता है. ज्योतिष में देवगुरु को उच्च शिक्षा का कारक ग्रह माना गया है.
ऐसे में देवगुरु जब कुंडली के पंचम स्थान में शुभ राशि और मजबूत स्थिति में विराजमान होते हैं, तो वह जातक शिक्षा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करता है. वह उच्च शिक्षा ग्रहण करता है. ऐसा बच्चा पढ़ने लिखने में बहुत होशियार होता है. अपनी शिक्षा के बदौलत वह करियर में उच्च स्थान प्राप्त करता है.
अशुभ ग्रह से शिक्षा में आती है रुकावट
कुंडली में शिक्षा के स्थान अर्थात पंचम भाव पर जब क्रूर और अशुभ ग्रह विराजमान होते हैं या फिर उनकी दृष्टि पड़ती है तो जातकों को शिक्षा में बाधा और परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ज्योतिष में राहु और केतु को पाप ग्रह माना गया है. यदि ये पाप ग्रह पंचम भाव में विराजमान हैं या फिर इनकी दृष्टि पड़े तो व्यक्ति को शिक्षा ग्रहण करने और उसे पूरा करने में अनेक मुश्किलें आती है. ऐसे बच्चों का शिक्षा में रूचि रुझान नहीं होता है.
करें ये उपाय दूर होगी अशुभता
गणेश जी को बुद्धि और विद्या का दाता माना गया है. मान्यता है कि गणेश जी की पूजा करने से शिक्षा में आने वाली बाधा दूर होती है. बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करने, गणेश मंत्रों का जाप करने से लाभ प्राप्त होता है.
यह भी पढ़ें-
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.