Shani Vakri 2020: शनि अपनी चाल बदलने जा रहे हैं. शनि उल्टी चाल चलेंगे. यानि शनि वक्री हो रहे हैं. शनि वक्री होने पर क्या फल प्रदान करेंगे. इसको जानना बहुत ही जरूरी है. इस बात को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए कि जब कोई ग्रह अपनी वक्री चाल चलता है और किसी भी राशि के चक्कर लगाता है तो उसे शुभ नहीं कहा जाता है.


शनि हैं न्याय प्रिय


शनि के नाम से लोग खौफ खाते हैं लेकिन ऐसा नहीं है. शनि ग्रह एक न्याय प्रिय ग्रह है. शनि व्यक्ति के कर्मों के आधार पर फल प्रदान करते हैं और जातक को इसी जन्म में इन फलों को भोगना पड़ता है. इसलिए व्यक्ति को सदैव अच्छे कर्म करने चाहिए. क्योंकि शनि अच्छे कर्मों के कई गुना अच्छे फल प्रदान करते हैं वहीं बुरे कर्म करने पर कई गुना बुरे फल प्रदान करते हैं.


कब शनि होंगे वक्री


मई माह की 11 तारीख को शनि अपने चाल बदल लेंगे. शनि वक्री चाल से पूरे 142 दिनों तक मकर राशि के चक्कर लगाएंगे. शुभ फल प्राप्त करने के लिए 29 सितंबर तक इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि 29 सितंबर के बाद ही मार्गी होंगे. 11 मई के बाद शनि मुसीबत बढ़ाएंगे. जन्म कुंडली के अनुसार जिन लोगों पर शनि की साढे़ साती और शनि की ढैय्या चल रही है उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है.


इन 5 पांच राशियों पर पड़ेगा असर


शनि का वक्री होना मिथुन, तुला, धनु, मकर और कुंभ राशि के जातकों के लिए शुभ फल लेकर नहीं आ रहा है. इन लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है और मिथुन और तुला पर इसकी ढैय्या चल रही है.


शनि के उपाय




  • हनुमान जी की पूजा करें

  • पीपल के नीचे शाम को सरसों के तेल का दीपक जलाएं.

  • शनि मंत्र- ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम: का नित्य जाप करें.

  • किसी गरीब को न सताएं

  • दिव्यांग की सेवा करें


Janam Kundli : शुक्र ग्रह का गोचर इन राशियों के लिए लाने जा रहा है शुभ परिणाम