Janam Kundli : कन्या लग्न में जन्म लेने वाले होते हैं सरल, इनमें होती है ये विशेष बात
कन्या लग्न ही सभी लग्नों में एकमात्र लग्न है कि जिसका स्वामी बुध अपनी ही राशि में उच्च का होता है.इस लग्न में जन्म लेने वाले जातक एक क्षण में रुष्ट और दूसरे क्षण में प्रसन्न हो जाते हैं.
![Janam Kundli : कन्या लग्न में जन्म लेने वाले होते हैं सरल, इनमें होती है ये विशेष बात Janam Kundli kanya lagna Those born in Virgo lagna ascendant Virgo Horoscope are simple they have this special thing Janam Kundli : कन्या लग्न में जन्म लेने वाले होते हैं सरल, इनमें होती है ये विशेष बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/21034435/KANYA.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जन्म कुंडली : कन्या का अर्थ तो नाम से ही कुछ स्पष्ट हो जाता है. कन्या का अर्थ है सौम्य, सरल, धैर्यवान, भावुक, सुंदर, बुद्धिमान व श्रृंगार पसंद. कन्या राशि एक द्विस्वभाव राशि है. द्विस्वभाव का अर्थ है ऐसे जातक के दो स्वभाव होते हैं. कभी कुछ तो कभी कुछ. यही कारण है कि यह अस्थिरता इन्हें ‘ क्षणे रुष्टा क्षणे तुष्टा, रुष्टा तुष्टा क्षणे क्षणे’ जैसी प्रकृति का बना देता है. इस लग्न का स्वामी बुध है. कन्या लग्न उत्तरा फाल्गुनी के तीन चरण, हस्त के चार चरण और चित्रा नक्षत्र के दो चरणों से मिलकर बनी है. यह शीर्षोदय राशि है और दक्षिण दिशा पर इसका अधिकार है. यह लग्न प्रकृति से सौम्य और राशि से स्त्री है. इस लग्न में खास बात यह होती है, कि इसका स्वामी और इसके कर्मक्षेत्र का स्वामी एक ही होता है. दशम भाव अर्थात कर्मक्षेत्र के भाव में मिथुन राशि पड़ती है, जिससे कन्या और मिथुन दोनों घरों का स्वामी बुध बहुत ही शुभ फल देता है.
घर को साथ लेकर चलती है
स्त्रियों के लिए यह लग्न अच्छी मानी जाती है क्योंकि इसमें स्त्रैण गुण अधिक होता है. इस लग्न वाली महिलाएं घर परिवार का पूरी तरह से ध्यान रखती है. बड़ों और अतिथियों का स्वागत सत्कार करने वाली होती हैं. अपने पति और परिवार को अपने गुणों से प्रसन्न रखती हैं. कालपुरुष की छठी राशि होने के कारण इन्हें रोग, ऋण और शत्रु का भय बना रहता है. यह राशि पेट के रोग आदि तथा अनियमितताओं से संबंधित है.
लाभ लेने की रणनीति बनाते हैं
इस लग्न में जन्म लेने का अर्थ है बुद्धि की प्रखरता. ऐसे व्यक्तियों को विद्या के प्रति वास्तविक रुचि होती है. कन्या लग्न वालों को कुछ ग्रंथों में चालाक कहा गया है कि ये अवसरवादी होते हैं और इनकी अवसरवादिता सबके सामने प्रकट हो जाती है. यह अपने लाभ के लिए ही जोड़ तोड़ में लगे रहते हैं. यह हमेशा ऐसी ही सलाह देते हैं जिनमें इनका ही फायदा हो.
मैनेजमेंट में मजबूत
इस लग्न में खास बात होती है कि यह भरण पोषण में बहुत माहिर होता है. स्त्री हो या पुरुष यह अतिथियों आदि को बहुत मन से भोजन कराते हैं और इनके अंदर भोजन की व्यवस्था संभालने की विलक्षण प्रतिभा होती है. इस लग्न वाले व्यक्तियों को होटल मैनेजमेंट, होटल या अन्य भोजन से संबंधित व्यवसाय में जाना चाहिए. व्यवस्था संभालने की विलक्षण प्रतिभा होती है इनकी प्लानिंग, वाणिज्य, डिजाइनिंग, प्रोग्रामिंग व लेखन आदि के कार्यो मे रुचि होती है.
यह बुद्धि प्रधान लोग होते हैं
यह धन के प्रति बहुत कल्पनाशील होता है इनकी भविष्य योजना बहुत जबरदस्त होती है. यह अपने शत्रुओं को पहचानने में धोखा खा जाते है. कन्या लग्न वाले व्यक्ति बाहरी आवरण से ही अच्छे या बुरे का निर्धारण करते हैं. यह भीतर गहरे में नही जाते. इस लग्न के जातकों को विभिन्न प्रकार की विद्याओं का अध्ययन करने का शौक होता है. इनमें उतावलापन अधिक होता है. इस उतावलेपन के कारण यह कभी कभी गलत कदम भी उठा लेते हैं. इस उतावलेपन के कारण इन्हें बाद में अपने आप पर ही गुस्सा आता और अपने ऊपर से बहुत जल्दी विश्वास खो देते हैं. दरअसल यह बुद्धि प्रधान लोग होते हैं और ऐसे व्यक्ति बेकार की मेहनत नहीं करते.
तार्किक होते हैं
किसी भी कार्य को तर्क संगत और योजनाबद्ध तरीके से करते हैं. ऐसे जातकों का समझाने का तरीका बहुत प्रभावशाली होता है. यह अपनी गलत बात को भी तर्क पूर्ण तरीके से ही साबित करते हैं. उनके स्वभाव में स्त्री स्वभाव की झलक दिखती है. किसी कार्य को कब करना चाहिए इसे वह जातक जानता है. यह कभी दूसरों से काम लेने में हिचकते नहीं है. वह साहसी नहीं होते लेकिन धैर्यवान अवश्य होते हैं.
शान्तिप्रिय होते हैं
इस लग्न का जातक झगड़ा पसंद नहीं करता है. भीतर से यह बहुत डरपोक होते हैं. झगड़ा बढ़ने पर माफी मांग कर यह मामले को निपटा लेते हैं. इन्हें शुक्र अच्छा फल देता है. शुक्र भाग्य का स्वामी और कोष का स्वामी होता है. जातक की पत्नी सुंदर और गुणी होती है. शनि मिलाजुला फल देता है. इन्हें पेड़ पौधों को जल देना चाहिए. रत्नों में पन्ना धारण करना चाहिए. पन्ना धारण करने से आत्मबल मजबूत होता है.
Janam Kundli: सिंह लग्न में जन्म लेने वाले जातकों में होती है ये विशेषताएं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)