Janmashtami 2022: जन्माष्टमी से एक दिन पहले सूर्य बदल रहें हैं राशि, इन भक्तों पर श्रीकृष्ण और सूर्य की बरसेगी कृपा
Krishna Janmashtami 2022 Date: श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2022 इस बार 18 अगस्त को मनाई जायेगी. इसके एक दिन पहले सूर्य अपनी राशि भी बदल रहें हैं. इससे इन्हें श्रीकृष्ण और सूर्य देव की विशेष कृपा मिलेगी.
Janmashtami 2022 Effect on Zodiac Sing: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर ग्रह और नक्षत्र का किसी प्रकार का परिवर्तन सभी 12 राशियों पर प्रभाव डालता है. जब यह परिवर्तन किसी विशेष अवसर के दौरान होता है तो इसका प्रभाव और अधिक बढ़ जाता है. पंचांग के अनुसार, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 18 अगस्त 2022 को है. इसके ठीक एक दिन पहले यानि 17 अगस्त को सूर्य देव भी राशि बदलने जा रहें हैं. सूर्य देव 17 अगस्त 2022 को कर्क राशि से सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. इससे कृष्ण जन्माष्टमी के दिन इन राशियों पर भगवान श्री कृष्ण के साथ –साथ सूर्य देव की विशेष कृपा होगी. इनकी कृपा से इस राशि के जातकों की किस्मत खुल जाएगी. इन्हें अपार धन लाभ हो सकता है. इनके बिगड़े काम बनने शुरू हो सकते हैं. आइये जानें इन राशियों के बारे में:-
मेष राशि: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर के ठीक एक दिन पहले सूर्य का यह गोचर मेष राशि के लिए बेहद शुभ समय लेकर आ रहा है. इस दौरान इन जातकों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. इनका वैवाहिक या दांपत्य जीवन मधुर होगा. इन्हें किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.
कर्क राशि: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य के सिंह राशि में परिवर्तन से जातकों को हर कार्य में सफलता मिलेगी. जॉब में स्थान परिवर्तन का योग बना है. यह परिवर्तन शुभ लाभदायक होगा. इनके लम्बे समय से अटके हुए काम पूरे होंगे. व्यापर में अच्छा मुनाफा होगा.
सिंह राशि: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य-के दौरान इन लोगों की सामजिक और पारिवारिक पद –प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होगी. कोर्ट से जुड़े मामलों का हल निकलेगा. इन जातकों को नौकरी से जुड़ी कोई नई खबर मिलेगी. व्यापर में आर्थिक प्रगति होगी.
तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन बेहद शुभ साबित होगा. इस दौरान इन्हें व्यापर में भारी मुनाफा होगा. इसके साथ ही व्यापार को नई गति भी मिलेगी. सेहत बेहतर रहेगा.
Bhadra: 'भद्रा' कौन थी? जिसके साये में बहने भाई की कलाई पर राखी बांधने से डरती हैं
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.