Janmashtami 2022: जन्माष्टमी की रात 4 बड़े ग्रह रहेंगे वक्री, इन राशियों को रहना होगा सावधान
Janmashtami 2022, Krishna Janmashtami: आज जन्माष्टमी का पर्व है. आज ही लड्डू गोपाल का प्रकटोत्सव मनाया जा रहा है. आज रात 4 बड़े ग्रह वक्री रहेंगे.
Krishna Janmashtami 2022: जन्माष्टमी के पर्व पर ग्रहों की विशेष स्थिति देखने को मिलेगी आज रात चार बड़े ग्रह वक्री रहेंगे. इन ग्रहों का प्रभाव सभी यानि मेष से मीन राशि तक के लोगों पर पड़ेगा लेकिन इन राशि वालों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.
शनि, गुरु के साथ ये पाप ग्रह रहेंगे वक्री
ज्योतिष गणना के अनुसार आज रात चार ग्रह वक्री रहेगें. शनि, गुरु, राहु और केतु वक्री रहेगें.
आज रात बनने वाले शुभ योग
पंचांग के अनुसार आज रात शुभ योग भी बन रहे हैं. सिंह राशि में सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य योग बन रहा है. वहीं मकर राशि में शनि, मीन राशि में गुरु का गोचर शुभ योग का निर्माण कर रहा है. ये दोनों ग्रह अपने ही घर में विराजमान रहेगें. इसके साथ ही सूर्य भी सिंह राशि में गोचर कर रहे हैं. जो उनकी अपनी ही राशि है.
इन राशि वालों को बरतनी होगी सावधानी
मेष राशि- आपकी राशि में आज पाप ग्रह राहु गाोचर कर रहा है. इस दौरान आपको अपने गुस्से पर काबू रखना होगा. रोग आदि परेशान कर सकते हैं. यात्रा भी करनी पड़ सकती है. संतान की चिंता सता सकती है. प्रेम संबंधों में दिक्कत आ सकती है.
कर्क राशि- कर्क राशि वाले अपनी भावनाओं को कंट्रोल में रखें. नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है. धन का व्यय होगा. धन में कमी आ सकती है. अपने पार्टनर को ध्यान रखें. धोखा न दें.
धनु राशि- धन का निवेश सोच समझ कर करें. जल्दबाजी में उठाए गए कदम से हानि हो सकती है. लव रिलेशनशिप में अड़चन आ सकती है. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को लक्ष्य को पाने में मुश्किल आएगी.
Love Horoscope 19 August: लव लाइफ आज कैसी रहेगी, सभी राशियों का जानें आज का लव राशिफल
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.