Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर करें ये उपाय, बरसेगी लक्ष्मी जी की कृपा, करें गोपाल स्तुति और ये उपाय
Janmashtami 2022: जन्माष्टमी का पर्व भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है. जन्माष्टमी की रात ज्योतिषीय उपाय (Jyotish Upay Hindi) के लिए भी महत्वपूर्ण मानी गई है.
Janmashtami 2022, Jyotish Upay Hindi: जीवन में धन की चाहत सभी को होती है. लेकिन ये चाहत हर किसी की पूरी नहीं होती है. जिन लोगों से लक्ष्मी जी रूठ जाती हैं, उन्हें आर्थिक समस्याओं से जुझना पड़ता है. लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए जन्माष्टमी का दिन उत्तम बताया गया है. मान्यता है कि जन्माष्टमी की रात किए गए उपायों से लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त होती है.
जन्माष्टमी पर लक्ष्मी जी की पूजा (Laxmi Puja)
पौराणिक मान्यता के अनुसार जन्माष्टमी का पर्व लक्ष्मी जी की पूजा के लिए भी उत्तम माना गया है. जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण के साथ लक्ष्मी जी की पूजा करने से समृद्धि आती है. इसके साथ ही सुखों में वृद्धि होती है. कर्ज और आर्थिक संकट से मुक्ति मिलती है. जन्माष्टमी पर तुलसी जी की पूजा करना भी शुभ फलदायी बताया गया है. ओम नमः वासुदेवाय मंत्र का जाप करते हुए 11 बार तुलसी जी परिक्रमा करने से धन संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिलती है.
गोपाल स्तुति (Gopal Stuti)
नमो विश्वस्वरूपाय विश्वस्थित्यन्तहेतवे।
विश्वेश्वराय विश्वाय गोविन्दाय नमो नमः॥1॥
नमो विज्ञानरूपाय परमानन्दरूपिणे।
कृष्णाय गोपीनाथाय गोविन्दाय नमो नमः॥2॥
नमः कमलनेत्राय नमः कमलमालिने।
नमः कमलनाभाय कमलापतये नमः॥3॥
बर्हापीडाभिरामाय रामायाकुण्ठमेधसे।
रमामानसहंसाय गोविन्दाय नमो नमः॥4॥
कंसवशविनाशाय केशिचाणूरघातिने।
कालिन्दीकूललीलाय लोलकुण्डलधारिणे॥5॥
वृषभध्वज-वन्द्याय पार्थसारथये नमः।
वेणुवादनशीलाय गोपालायाहिमर्दिने॥6॥
बल्लवीवदनाम्भोजमालिने नृत्यशालिने।
नमः प्रणतपालाय श्रीकृष्णाय नमो नमः॥7॥
नमः पापप्रणाशाय गोवर्धनधराय च।
पूतनाजीवितान्ताय तृणावर्तासुहारिणे॥8॥
निष्कलाय विमोहाय शुद्धायाशुद्धवैरिणे।
अद्वितीयाय महते श्रीकृष्णाय नमो नमः॥9॥
प्रसीद परमानन्द प्रसीद परमेश्वर।
आधि-व्याधि-भुजंगेन दष्ट मामुद्धर प्रभो॥10॥
श्रीकृष्ण रुक्मिणीकान्त गोपीजनमनोहर।
संसारसागरे मग्नं मामुद्धर जगद्गुरो॥11॥
केशव क्लेशहरण नारायण जनार्दन।
गोविन्द परमानन्द मां समुद्धर माधव॥12॥
॥ इत्याथर्वणे गोपालतापिन्युपनिषदन्तर्गता गोपालस्तुति संपूर्णम॥
Janmashtami 2022 Bhog: जन्माष्टमी पर कृष्ण को लगाएं 56 भोग, जानें छप्पन पकवान की लिस्ट
Janmashtami 2022 Date: जन्माष्टमी कब है? 18-19 अगस्त में किस दिन मना सकते हैं कान्हा जी का जन्मदिन
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.