Krishna Janmashtami 2022: कृष्ण जन्माष्टमी की रात करें ये खास उपाय, नौकरी में तरक्की, धन-संपत्ति का होगा लाभ
Krishna Janmashtami 2022 Upay: मान्यता है कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी की रात 12 बजे किए जाने वाले कुछ विशेष उपाय जीवन की मुसीबतों से छुटकारा दिलाते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
![Krishna Janmashtami 2022: कृष्ण जन्माष्टमी की रात करें ये खास उपाय, नौकरी में तरक्की, धन-संपत्ति का होगा लाभ Janmashtami 2022 Upay Do These Things During This Krishna Janmashtami Krishna Janmashtami 2022: कृष्ण जन्माष्टमी की रात करें ये खास उपाय, नौकरी में तरक्की, धन-संपत्ति का होगा लाभ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/17/baeb7ac8370618e3ea81deba4ff813351660705384695343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Janmashtami 2022 Upay: तंत्र शास्त्र में किसी भी मनोकामना की पूर्ति के लिए चार रात्रियां सबसे बेहतर मानी गई हैं. पहली है कालरात्रि, दूसरी है अहोरात्रि, तीसरी दारुणरात्रि और चौथी है मोहरात्रि यानी जन्माष्टमी की रात्रि. मान्यता है कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी की रात 12 बजे किए जाने वाले कुछ विशेष उपाय जीवन की मुसीबतों से छुटकारा दिलाते हैं. इस दिन किए गए उपाय (Janmashtami Upay) जरूर सफल होते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
घर में सुख-समृद्धि लाता है ये उपाय
जन्माष्टमी की रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. ज्योतिष शास्त्र में इस समय को बहुत शुभ माना गया है. जन्माष्टमी की रात 12 बजे भगवान श्री कृष्ण का केसर मिश्रित दूध से अभिषेक करें. इससे आपके जीवन में स्थाई सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.
परिवार में सुख शांति के उपाय
परिवार में लड़ाई-झगड़े और क्लेश से परेशान हैं तो जन्माष्टमी की शाम को घर में तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाएं. इसके बाद 'ऊं नमो भगवते वासुदेवाय का जाप करते हुए तुलसी की 11 बार परिक्रमा करें. आपके परिवार में प्रेम का वातावरण बना रहेगा.
धन लाभ के लिए करें ये उपाय
जन्माष्टमी के दिन सुबह स्नान के बाद किसी भी राधा-कृष्ण मंदिर में जाकर श्रीकृष्ण जी को पीले फूलों की माला चढ़ाएं. इससे धन लाभ के प्रबल योग बनते हैं और आर्थिक समस्या दूर होने लगती है. इस दिन किसी मंदिर में पीले रंग के कपड़े, पीले फल, पीला अनाज और पीली मिठाई दान करने से जीवन में धन और यश बढ़ता है.
Wednesday Born Personality: बुधवार को जन्मे लोगों पर होती है बप्पा की कृपा, हर काम में होते हैं सफल
Vastu Dosh: यह 3 समस्याएं देती हैं संकेत कि आपके घर में भी है वास्तु दोष, ना करें नजरअंदाज
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)