Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर अपनी राशि के अनुसार करें ये उपाय, हर मनोकामना पूरी करेंगे कान्हा जी
Krishna Janmashtami 2022 Upay: आज के दिन पूरे विधि विधान से भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा की जाती है. मान्यता है कि राशि के अनुसार कुछ उपाय करने पर प्रभु सारी मानोकामनाएं पूरी करते हैं.
Janmashtami 2022 Upay: कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार पूरे देश में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल जन्माष्टमी का त्योहार 18 और 19 अगस्त मनाया जा रहा है. बाल-गोपार के जन्मोत्सव के लेकर हर तरफ उत्साह का माहौल है. आज के दिन पूरे विधि विधान से भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा की जाती है. मान्यता है कि अपनी राशि के अनुसार कुछ उपाय करने पर प्रभु सारी मानोकामनाएं पूरी करते हैं. आइए जानते हैं कि आज के दिन किस राशि वालों को कौन से उपाय करने चाहिए.
मेष- मेष राशि के जातकों को सुख समृद्धि के लिए जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण की लाल चंदन से पूजा करनी चाहिए.
वृषभ- इस राशि के जातको कों भगवान श्री कृष्ण को गोपी चंदन लगाना चाहिए. इससे संतान से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं.
मिथुन- मिथुन राशि के जातकों को अपनी आर्थिक समस्या दूर करने के लिए भगवान श्री कृष्ण पर तुलसी जल और मंजरी चढ़ानी चाहिए.
कर्क- भगवान श्री कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए कर्क राशि के जातकों को गाय के कच्चे दूध से उनका अभिषेक करना चाहिए.
सिंह- सिंह राशि के जातकों को भगवान श्री कृष्ण को धातु की बांसुरी चढ़ानी चाहिए. इससे सारी नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और श्री कृष्ण की कृपा प्राप्त होती है.
कन्या- कन्या राशि वालों को कृष्ण जन्मोत्सव के पूजन के समय पंजीरी का भोग लगाना चाहिए. इससे धन से जुड़ी दिक्कतें दूर होंगी.
तुला - इस राशि के जातकों को पूजा के बाद बाल-गोपाल को माखन मिश्री चढ़ाना चाहिए.इससे आपको व्यापार में सफलता मिलेगी.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि वालों को भगवान शहद से श्री कृष्ण का अभिषेक करना चाहिए. इससे घर में सुख-शांति आती है.
धनु - इस राशि के जातक भगवान श्री कृष्ण को पूजा में पीले फूल और पीताम्बर चढ़ाएं. इससे कृष्ण भगवान प्रसन्न होंगे.
मकर- मकर राशि वाले जातक भगवान श्री कृष्ण को मोर के पंख चढ़ाएं. इससे आप पर उनकी कृपा बनी रहेगी.
कुंभ - इस राशि के जातक गंगा जल से भगवान श्री कृष्ण का अभिषेक करें. इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी.
मीन - मीन राशि के जातकों को भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक पीली गाय के दूध से करना चाहिए. इससे घर में सुख-समृद्धि आएगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.