Janmashtami 2024 Upay: हिंदू धर्म (Hindu Dharm) में जन्माष्टमी पर्व का विशेष महत्व होता है. यह आस्था के साथ ही उल्लास का भी उत्सव है, जिसे भगवान कृष्ण (Lord Krishna) के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस साल जन्माष्टमी का पर्व सोमवार 26 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा.


पौराणिक कथा के अनुसार, श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद माह के कृष्ण की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र (Rohini Nakshatra) में हुआ था. धार्मिक मान्यता के अनुसार, श्रीकृष्ण भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के आठवें अवतार थे, जिनका जन्म द्वापर युग में हुआ था.


जन्माष्टमी पर रात्रि में कृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा की जाती है. इस दिन घर-मंदिरों में सजावट की जाती है, झांकी तैयार की जाती है, लड्डू गोपाल को स्नान कराकर उनका भव्य श्रृंगार किया जाता है. जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण की पूजा करने से दुख-द्वेष दूर होते हैं और घर पर सुख-संपन्नता बनी रहती है. लेकिन अगर आप इस विशेष दिन पर अपनी राशि (Zodiac Sign) के अनुसार उपाय करेंगे जीवन में चल रही समस्याओं से मुक्ति मिलेगी और हर कामना पूरी होगी. इसलिए ज्योतिष में जन्माष्टमी पर राशि अनुसार किए जाने वाले उपायों के बारे में बताया गया है, आइये जानते हैं इनके बारे में-


जन्माष्टमी पर राशि अनुसार उपाय (Janmashtami 2024 Rashi Anusar Upay)


मेष-वृश्चिक राशि: मेष (Aries) और वृश्चिक राशि (Scorpio) वाले जातकों को जन्माष्टमी पर लाल चंदन से पूजा करनी चाहिए. साथ ही आप इन दिन कान्हा को लाल रंग के वस्त्र, फल, लड्डू आदि चढ़ा सकते हैं. इससे मंगल ग्रह (Mangal Grah) से शुभ फल की प्राप्ति होगी.


वृषभ-तुला राशि: जन्माष्टमी पर इस राशि वाले लोग कान्हा को सफेद रंग की चीजों का भोग लगा सकते हैं, इससे जीवन में शुभता का आगमन होगा और आपकी सभी मनोकामना पूरी होगी. इस दिन आप भगवान को सफेद मक्खन के साथ ही माखन-मिश्री का भोग लगाएं.


कर्क राशि (Cancer): कर्क राशि के जातक जन्माष्टमी पर शंख में जल भरकर कान्हा को स्नान कराएं और इसके बाद माखन-मिश्री का भोग लगाएं. ऐसा करने से तरक्की के योग बनेंगे.


मिथुन-कन्या राशि: मिथुन (Gemini) और कन्या (Kanya) दोनों ही राशि के स्वामी बुध देव (Mercury) हैं. इस दिन आपको धनिया की पंजीरी और खीरे का भोग लगाएं. साथ ही भगवान को हरे रंग का वस्त्र पहनाएं. इससे सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होगी और व्यवसाय में खूब लाभ होगा.


सिंह राशि (Leo): सिंह राशि वाले लोग इस वर्ष जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को माखन-मिश्री का भोग लगाएं. इससे जीवन में सुख-समृद्धि आएगी और आऱोग्य का वरदान प्राप्त होगा.


मकर-कुंभ राशि: जन्माष्टमी पर मकर और कुंभ राशि वाले जातक कान्हा को दही से स्नान कराएं और आटे की पंजीरी बनाकर भोग लगाएं. इससे जीवन में खुशहाली बनी रहेगी.


धनु-मीन राशि: जन्माष्टमी के दिन धनु राशि (Sagittarius) और मीन राशि (Pisces) वाले श्रीकृष्ण को पीताम्बर चढ़ाएं. साथ ही पीले फूल,फल और लड्डू से भगवान की पूजा करें.


ये भी पढ़ें: Janmashtami 2024: जन्माष्टमी पर घर में कृष्ण की झांकी सजाने से क्या होता है?





Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.