Shani Dev: जन्माष्टमी (Janmashtami 2022 date) का पर्व 18 अगस्त और 19 अगस्त का मनाया जा रहा है. मथुरा (Mathura) में 19 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. 18 अगस्त को भी जन्माष्टमी का पर्व कुछ लोग मना रहे हैं. श्रीकृष्ण जी का जन्म भादो की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रात्रि 12 बजे हुआ था. 18 को पूरी रात अष्टमी की तिथि रहेगी. जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण (Shri Krishna) की पूजा करने से शनि देव (Shani Dev) भी प्रसन्न होते हैं.


मिथुन, तुला, धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की दृष्टि (Shani Sade Sati and Dhaiya)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस समय 5 राशियों पर भारी हैं. मिथुन और तुला राशि पर शनि की ढैय्या, धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढ़े साती चल रही है.


जन्माष्टमी पर शनि को करें शांत (Shani Puja on Janmashtami)
पौराणिक कथाओं के अनुसार शनि देव भगवान श्रीकृष्ण के परम भक्त हैं. एक धार्मिक कथा के अनुसार शनि ने भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने के लिए मथुरा के कोसीकलां में कोकिलावन में तपस्या की थी. जिससे प्रसन्न होकर श्रीकृष्ण ने शनि देव को कोयल के रूप में दर्शन दिए थे. इस स्थान पर इस मंदिर की आज भी बहुत मान्यता है. शनि देव को भगवान श्रीकृष्ण का परम भक्त माना गया है. यही कारण है कि शनि देव कृष्ण भक्तों को परेशान नहीं करते हैं.


शनि के उपाय (Shani Ke Upay)
जिन लोगों की कुंडली में शनि अशुभ फल दे रहे हैं, या फिर शनि की साढ़े साती या ढैय्या चल रही है, उनके लिए जन्माष्टमी का पर्व खास है. इस दिन की जाने वाली पूजा और उपाय से शनि का दोष समाप्त हो जाता है. इस दिन ये कर सकते हैं.


घर में मनाएं जन्माष्टमी (Jhanki Janmashtami)
ऐसी मान्यता है कि जो लोग अपने घर में जन्माष्टमी का पर्व मनाते हैं और विधि पूर्वक भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करते हैं शनि उन्हें परेशान नहीं करते हैं बल्कि शुभ फल प्रदान करते हैं.


शनि का दान (Shani Ka Daan)
जन्माष्टमी के दिन शनि से जुड़ी चीजों का दान भी कर सकते हैं. इस दिन काली उड़द की दाल, जूते, काला छाता, लोहा का दान आदि करने से शनि प्रसन्न होते हैं.


कमजोरों को कभी न सताएं (Shani Rules)
माना जाता है कि शनि उन्हें कभी माफ नहीं करते हैं जो कमजोर, असहाय और परिश्रम करने वालों को सताते हैं. इसलिए ऐसे लोगों का सदैव आदर और सम्मान करना चाहिए. ऐसे लोगों की मदद करने से भी शनि देव खुश होते हैं.


Janmashtami 2022: कृष्ण जन्माष्टमी तारीख, पूजा मुहूर्त सहित सभी जानकारियां जानने के लिए यहां करें क्लिक


Janmashtami 2022: यदि आज कर रहें हैं जन्माष्टमी व्रत तो जानें पूजा शुभ मुहूर्त, मंत्र, व्रत और पूजन विधि


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.