Janmashtami 2020 Date In India Calendar: जन्माष्टमी का पर्व भाद्रपद माह की अष्टमी की तिथि को मनाने की परंपरा है. इस दिन के पंचांग के अनुसार भाद्रपद  माह की अष्टमी 11 और 12 अगस्त को है. 11 अगस्त को सप्तमी की तिथि का समापन प्रात: 9 बजकर 6 मिनट हो रहा है. इसके बाद अष्टमी की तिथि का आरंभ होगा. 12 अगस्त को अष्टमी की तिथि प्रात: 11 बजकर 16 मिनट तक रहेगी.


अष्टमी की तिथि 11 और 12 अगस्त को पड़ने के कारण कुछ स्थानों पर 11 अगस्त और अन्य स्थानों पर 12 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जा रही है. अधिकतर जानकारों का मानना है कि 12 अगस्त को जन्माष्टमी मानना श्रेष्ठ है.


जगन्नाथ पुरी में 11 और मथुरा में 12 को मनाई जाएगी जन्माष्टमी
विशेष बात ये है कि दोनों ही दिवसों में कान्हा का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. जगन्नाथ पुरी, काशी और उज्जैन में 11 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी और मथुरा व द्वारिका में 12 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन मनाया जाएगा.


जन्मोत्सव पूजा मुहूर्त
पंचांग के अनुसार जन्माष्टमी के दिन कृतिका नक्षत्र रहेगा. इस दिन चंद्रमा मेष और सूर्य कर्क राशि में रहेंगे. इस दिन अभिजित मुहूर्त कोई नहीं है. भगवान श्रीकृष्ण की पूजा का समय 12 अगस्त को रात्रि 12 बजकर 5 मिनट से लेकर 12 बजकर 47 मिनट तक है.


इस दिन बनने वाले अन्य शुभ मुहूर्त
अमृत काल: 12:48 AM, अगस्त 13 से 02:34 AM, अगस्त 13
विजय मुहूर्त: 02:38 PM से 03:31 PM
गोधूलि मुहूर्त: 06:50 PM से 07:14 PM
सायाह्न सन्ध्या: 07:03 PM से 08:08 PM
निशिता मुहूर्त: 12:05 AM, अगस्त 13 से 12:48 AM, अगस्त 13

Monthly Panchang August 2020: रक्षाबंधन और जन्माष्टमी सहित पड़ रहे हैं अगस्त में कई महत्वपूर्ण पर्व और व्रत, जानें कब है राधाष्टमी