Makar Sankranti 2022, January 2022, Rashifal : ज्योतिष शास्त्र में सूर्य और बुध दोनों ही ग्रहों को महत्वपूर्ण माना गया है. जब इन ग्रहों की स्थिति में किसी भी तरह का परिवर्तन होता है तो इसका असर मनुष्य पर भी पड़ता है. 


14 जनवरी 2022, शुक्रवार को सूर्य दोपहर 2 बजकर 13 मिनट पर मकर राशि में गोचर करेंगे. सूर्य के इस परिवर्तन को मकर संक्राति के नाम से भी जाना जाता है. इसी दिन मकर राशि में ही बुध मार्गी से वक्री हो जाएंगे. इन परिवर्तनों का आपकी राशि पर क्या असर देखने को मिलेगा, आइए जानते हैं राशिफल-



  • मेष राशिफल (Aries Horoscope)- अहंकार और विवाद की स्थिति से बचना होगा. नहीं तो पद और धन के मामले में हानि उठानी पड़ सकती है. खर्चों पर नियंत्रण लगाना होगा. सेहत को लेकर गंभीर होने का समय आ गया है.

  • वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)- भ्रम की स्थिति बन सकती है, जिस कारण महत्वपूर्ण फैसले लेने में मुश्किल आ सकती है. जीवन साथी को प्रसन्न रखने का प्रयास करें. सम्मान में वृद्धि होगी.

  • मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)- बातचीत के दौरान संयम बरतना होगा. वाणी दोष की स्थिति से बचने का प्रयास करें नहीं तो रिश्ते प्रभावित हो सकते हैं. स्वच्छता के नियमों का कठोरता पालन करना होगा.

  • कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)- प्रतिद्वंदी सक्रिय रहेंगे. ऑफिस में आपकी उपलब्धियों को कमतर आंका जा सकता है. धैर्य बनाए रखना होगा. बॉस को प्रसन्न रखें. परिश्रम में कोई कमी न आने दें.

  • सिंह राशिफल (Leo Horoscope)- जॉब और व्यापार में आगे बढ़ने के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं. धन लाभ की स्थिति बनी हुई है. निवेश से भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं. आपके कार्यों की सराहना होगी. पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि की स्थिति बन सकती है.

  • कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)- अनावश्यक खर्चों से राहत मिल सकती है. बचत की दिशा में कुछ अहम कदम उठा सकते हैं. सेहत का ध्यान रखें. इस मामले में लापरवाही भारी पड़ सकती है. परिवार के लोगों से संबंध मधुर बनाने का प्रयास करें.

  • तुला राशिफल (Libra Horoscope)- लक्ष्य को प्राप्त करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, धैर्य न खोएं. खानपान पर उचित ध्यान देना होगा. पेट संबंधी रोग परेशान कर सकता है. अहंकार से दूर रहें और मधुर वाणी का प्रयोग करें.

  • वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)- जल्दबाजी में लिए गए निर्णय खराब फल दे सकते हैं. दूसरों की सलाह तभी लें जब बहुत आवश्यक हो. आंख बंद कर विश्वास घातक साबित हो सकता है. धन के मामले में सावधानी बरतें. पूंजी का प्रयोग सोच समझ कर ही करें.

  • धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)- आलस को त्यागना होगा, अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं. लेकिन इसके लिए स्वयं को सर्तक और जागरूक रखना होगा. नए लोगों से मुलाकात का योग बना हुआ है. दान-पुण्य के कार्यों में रुचि बढ़ेगी.

  • मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)- परिश्रम का फल प्राप्त होगा. मन प्रसन्न रहेगा. प्रमोशन की स्थिति बनी हुई है. ऑफिस में दिए गए कार्यों को समय पर पूर्ण करने का प्रयास करें. अतिरिक्त जिम्मेदारियों से घबराएं नहीं. 

  • कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)- सेहत के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही महंगी पड़ सकती है. परिवार पर ध्यान देना होगा. व्यस्तताएं बढ़ सकती हैं. धन की कमी के कारण महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो सकते हैं. लेकिन धैर्य बनाए रखें. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा.

  • मीन राशिफल (Pisces Horoscope)- वाहन प्रयोग में सावधानी बरतें. तनाव और विवाद की स्थिति से बचकर रहें. लेनदेन के मामले में हिसाब किताब को ठीक रखें. नहीं तो पार्टनर के साथ मतभेद हो सकते हैं. नए काम की योजना बना सकते हैं.


यह भी पढ़ें:
Horoscope : लग्जरी लाइफ के कारक शुक्र होने जा रहे हैं अस्त, इन राशियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जानें राशिफल


Makar Sankranti 2022: 14 जनवरी मकर संक्रांति पर बन रहा है ये विशिष्ट संयोग, जानें इसका महत्व


शनि देव की पूजा का आज बन रहा है विशेष संयोग, साढ़े साती और ढैय्या से जूझ रहे लोग कर सकते हैं ये काम