बुधवार के दिन भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम, गणेश जी का नहीं मिलता है आशीर्वाद
January 2022, Ganesh Puja: आज बुधवार का दिन है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित है. शास्त्रों में गणेश जी को बुद्धि का दाता बताया गया है.
January 2022, Ganesh Puja : पंचांग के अनुसार 5 जनवरी 2022, बुधवार को पौष मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है. जो दोपहर 2 बजकर 37 मिनट तक रहेगी. इसके बाद चतुर्थी की तिथि प्रारंभ होगी. शास्त्रों के अनुसार गणेश जी का जन्म चतुर्थी की तिथि को हुआ था. इस कारण बुधवार का दिन गणेश जी की पूजा के लिए अत्यंत शुभ है.
गणेश जी की कहानी
वराहपुराण के अनुसार भगवान शिव जे पचंतत्वों से गणेश जी को बनाया है. गणेश जी भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र हैं. वराहपुराण और शिवपुराण में भगवान गणेश की जन्म कथाओं का वर्णन किया गया है. मान्यता है कि बुधवार के दिन गणेश जी की कहानी सुनने से गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
Horoscope 5 January 2022 : इन 5 राशियों के लिए कैसा रहेगा कल का दिन, जान ले अपना राशिफल
गणेश जी प्रथम पूज्य क्यों है
भगवान गणेश को प्रथम पूज्य देवता भी माना गया है. इसीलिए किसी भी शुभ और मांगलिक कार्य को करने से पहले गणेश जी की स्तुति की जाती है. नए कार्य को आरंभ करने को इसीलिए श्रीगणेश भी कहा जाता है.
बुधवार को गणेश जी की पूजा कैसे करें
गणेश जी की पूजा के लिए बुधवार का दिन सबसे उत्तम माना गया है. ये दिन गणेश जी को समर्पित बताया गया है. मान्यता है कि इस दिन विधि पूर्वक पूजा करने से गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस दिन व्रत रखना भी शुभ माना गया है. इस दिन पूजा में इन चीजों का प्रयोग करना चाहिए-
- पुष्प
- धूप
- दीप
- कपूर
- रोली
- मौली
- लाल
- चंदन
- मोदक
- सूखा सिंदूर
- दुर्वा घास
गणेश जी का मंत्र
बुधवार के दिन गणेश पूजा के दौरान गणेश जी की आरती और इस चमत्कारी मंत्र का जाप कम से कम एक माला आवश्यक करना चाहिए-
''ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात।।''
इन बातों का ध्यान रखें
बुधवार के दिन पशु-पक्षियों को सेवा करनी चाहिए. तोता को दाना खिलाना इस दिन शुभ माना गया है. इसके साथ ही गाय को हरा चारा देने से भी पुण्य प्राप्त होता है. गणेश जी की पूजा करने से बुध ग्रह और केतु ग्रह की अशुभता दूर होती है. इस दिन वाणी को खराब नहीं करना चाहिए. नियमों का पालन करना चाहिए. गणित, कला, साहित्य और संगीत आदि से जुड़े लोगों का सम्मान करना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
Aaj Ka Panchang 5 January 2022: गणेश जी को समर्पित है आज का दिन, जानें आज का नक्षत्र, शुभ मुहूर्त और राहुकाल
January 2022 : 14 जनवरी को होने जा रही है बड़ी घटना, जानें आपकी राशि पर इसका क्या पड़ेगा प्रभाव