Grah Gochar 2024: नया साल आने में बस कुछ दिन ही बाकी हैं. नए साल का पहला महीना बेहद खास रहने वाला है. जनवरी के महीने में कई ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं. जनवरी के पहले दिन ही यानी 1 जनवरी को गजलक्ष्मी योग और आयुष्मान योग का निर्माण हो रहा है. आइए जानते हैं कि साल 2024 के पहले महीने में कौन-कौन से ग्रह अपनी राशि बदलने जा रहे हैं और इनके राशि परिवर्तन का जातकों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है.


जनवरी 2024 में ग्रहों का गोचर


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह अपने निश्चित समय अंतराल में अपनी राशि में बदलाव करते रहते हैं. 15 जनवरी 2024 को सूर्य धनु से मकर राशि में आएंगे. सूर्य के मकर राशि में प्रवेश को मकर संक्रांति कहा जाता है. ग्रहों के राजकुमार बुध 2 जनवरी 2024 को वृश्चिक राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. वहीं शुक्र देव 18 जनवरी की रात 8:56 बजे वृश्चिक राशि से निकल कर धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे. ग्रहों की इन स्थिति में बदलाव का प्रभाव कुछ राशियों के जीवन पर भी पड़ने वाला है.


इन राशियों को मिलेंगे शुभ परिणाम


सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने से मेष, कर्क, सिंह, कन्या,और कुंभ राशि की किस्मत चमकने वाली है. इन राशि के लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि, धन और सौभाग्य का आगमन होगा. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को सुख,सौंदर्य,संतान,समृद्धि और सामाजिक संबंधों का कारक माना जाता है. शुक्र के राशि परिवर्तन से कन्या, तुला और कुंभ राशि के लोगों के जीवन में धन लाभ के योग बनेंगे. आप सारी सुख-सुविधाएं हासिल कर सकेंगे. साल 2024 में इन राशि के जातकों को अपनी नौकरी को बेहतर बनाने के अवसर मिलेंगे. 


वहीं बुध का गोचर मकर और कुंभ राशि के लोगों को लाभ कराएगा. इन राशि के लोगों को अपना बैंक-बैलेंस को मजबूत करने के कई अवसर मिलेंगे. इन राशि के लोगों को अपनी मेहनत का फल मिलेगा. आप प्रगति की राह पर आगे बढ़ने में कामयाब रहेंगे. इस राशि के लोगों को उनके कार्यों के बेहतरीन परिणाम मिलेंगे
 
ये भी पढ़ें


साल 2024 में इन राशि के लोगों पर मेहरबान रहेंगे शनि देव, जीवन में आएंगे महत्वपूर्ण बदलाव


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.