Libra Horoscope January 2023: जनवरी के महीने में तुला राशि वालों को होगा आर्थिक लाभ, जानिए अपना मासिक राशिफल
Libra January Horoscope 2023: नए साल का पहला महीना तुला राशि वालों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. जानते हैं तुला राशि वालों के लिए मासिक राशिफल क्या कुछ लेकर आया है.
![Libra Horoscope January 2023: जनवरी के महीने में तुला राशि वालों को होगा आर्थिक लाभ, जानिए अपना मासिक राशिफल january libra horoscope 2023 tula monthly horoscope 2023 rashifal in hindi Libra Horoscope January 2023: जनवरी के महीने में तुला राशि वालों को होगा आर्थिक लाभ, जानिए अपना मासिक राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/30/9627181545dc7bfdb37fc11f4c8a5c4c1672407711970343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Libra Monthly Horoscope,January Monthly Horoscope 2023: नए साल का पहला महीना तुला राशि वालों के लिए बहुत खास रहने वाला है. इस महीने में आपको अच्छा आर्थिक लाभ होगा. मासिक राशिफल से जानते हैं कि जनवरी का महीना आपके लिए विभिन्न क्षेत्रों में कैसा रहेगा.
व्यापार और धन
16 जनवरी तक चतुर्थ भाव में शनि शश योग बना रहेगा जिससे इस जनवरी में आप कुछ कम मार्जिन वाला फंडा अपना कर देख सकेंगे, हो सकता है कि बिजनेस में ग्रोथ हो जाए. 10, 11, 12, 19, 20 जनवरी को चंद्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे इस महीने में कोई बड़ी सफलता पाने के लिए बिजनेस में नया इनोवेटिव बदलाव ला सकते हैं.
17 जनवरी से शनि की तीसरी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आप पूरी तरह से बिजनेस माइंडेड हुए अपनी टीम और कर्मचारियों के लिए कंपनी ऑफिस, कार्यस्थल पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करेंगे. 18 जनवरी से बिजनस के कारक बुध मार्गी होंगे जिससे रियल एस्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े लोगों को डबल वर्क, चौगुना लाभ दिलवा दिया जा सकता है.
जॉब और करियर
गुरु की पांचवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से जनवरी में आपके पेशे में आपका अनुभव आपको आगे रख सकता है. 14 जनवरी से सूर्य की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से कुछ लोग नौकरी और पेशे में जाल हासिल करना चाहेंगे पर उनके प्रयास उतने दमदार नहीं होंगे.
19, 20, 23, 24 जनवरी को चन्द्रमा का दशम भाव से षडाष्टक दोष होगा जिससे इस महीने में नौकरी बदलने का निर्णय सही सिद्ध नहीं हो सकता है. 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी को चंद्रमा का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे कार्यस्थल को काम करने के लिए पूरी सुविधाएं बनाने में मशगूल रहेंगे.
पारिवारिक और प्रेम राशिफल
16 जनवरी तक चतुर्थ भाव में शनि शश योग बनेगा जिससे हर कोई घर, परिवार, कुटुंब, व्यापार के मुख्य मुद्दों में माता-पिता के विचार को शामिल करेगा, आपकी संतोष में वृद्धि करने वाला होगा. 13, 14, 17, 18 जनवरी को चन्द्रमा का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष होगा जिससे कोई समझौता के साथ अनबन आपके विवाहित जीवन के लिए नुकसानदायक होगा.
22 जनवरी से शुक्र का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध जिससे लव पार्टनर के साथ ईमानदारी, प्यार और सद्भाव का भरपूर उपयोग लव लाइफ में अनुमान लगेगा.
शिक्षा राशिफल
16 जनवरी पंचम भाव के स्वामी शनि चतुर्थ भाव में शश योग जिससे परीक्षाओं में सभी की उम्मीदों से शानदार प्रदर्शन करने की सोच आपको आगे बनाए रखेंगे. 5, 6, 7, 16, 17 जनवरी को चंद्रमा का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा.
जिससे उच्च शिक्षा वाले छात्रों की पढ़ाई के लिए एक अच्छा सकारात्मक माहौल बनेगा. केतु की पांचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से लेखन, पढ़ने और सीखने के कौशल को मजबूत करने का जज़्बा पूरे महीने रहेगा.
स्वास्थ्य राशिफल
16 जनवरी तक शनि की तीसरी दृष्टि षष्ठ पर होने से बीमारियों से बचना और हर तरह से हेल्दी रहने के लिए योग और ध्यान को आप अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहेंगे पर व्यस्त जीवन में इसमें रुकावट बनी रहेगी. 15, 16, 17, 18 जनवरी को चंद्रमा का अष्टम भाव से षडाष्टक दोष होगा जिससे यात्रा करते समय सभी सूचनाएं आपके हित में रहेंगी.
ये भी पढ़ें
नए साल में किस नंबर से चमकेगी आपकी किस्मत? जानिए 2023 के लिए अपना लकी नंबर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)