Scorpio Monthly Horoscope,January Monthly Horoscope 2023: नए साल का पहला महीना वृश्चिक राशि वालों के लिए बहुत खास रहने वाला है. इस महीने में आपको कुछ उतार-चढ़ाव से भी गुजरना पड़ सकता है. मासिक राशिफल से जानते हैं कि जनवरी का महीना आपके लिए विभिन्न क्षेत्रों में कैसा रहेगा.


व्यापार और धन
13 जनवरी तक बिजनस के कारक बुध द्वितीय भाव में सूर्य के साथ बुधादित्य योग बना रहे हैं जिससे अपने व्यवसाय की कमियों और गलतियों को जितना जल्दी ढूंढा जा सकता है, उनमें से सुधार किया जाए उतना ही जल्दी अच्छा परिणाम मिलता है. 17 जनवरी से चतुर्थ भाव में शनि शश योग बनेगा जिससे इस महीने में आय, निवेश और कार्य इनपुट पर आपका ध्यान बराबर रहेगा.


बिजनस के कारक बुध का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष बनता है जिससे कोई भी व्यावसायिक प्रतियोगी आपके व्यवसाय की नकारात्मक मुंह से प्रचार कर सकता है. मार्केट वॉच रखना बेहद जरूरी होगा. 3, 4, 30, 31 जनवरी को सप्तम भाव में चन्द्रमा-मंगल लक्ष्मी योग रहेगा जिससे बिजनेस के लिए शानदार टीम वर्क फायदेमंद साबित हो सकता है, अपनी टीम को विशेषज्ञ बनाया जा सकता है.


जॉब और करियर


मंगल की चौथी दृष्टि दशम भाव पर होने से जनवरी में आपकी दृष्टि समर्पण और एकाग्रता के साथ आपके काम को करने पर ही रहेगी. 14 जनवरी से सूर्य का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग बनेगा जिससे इस माह नौकरी में स्थान संभव है, कड़ा प्रयास ही आपकी इच्छा पूरी कर सकता है.


राहु की पांचवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से नई नौकरी के लिए संपीड़नों को अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. 1, 2, 10, 11, 12, 28, 29 जनवरी को चंद्रमा का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग होगा जिससे आप कार्यालय या कार्यस्थल पर प्रदर्शन और काम को और अधिक पैनी धार देंगे, पदोन्नति, वेतन वृद्धि, वृद्धि के दरवाज़े ज़रूर खोलेंगे.


पारिवारिक और प्रेम जीवन 


3, 4, 30, 31 जनवरी को सप्तम भाव में चंद्रमा-मंगल लक्ष्मी योग रहेगा जिससे आपका जीवन साथी आपके लिए आपके साथ हर स्थिति से स्वीकृति को भी तैयार रहेगा.


21 जनवरी तक शुक्र का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे परिवार और दोस्तों के साथ ज्यादा समय व्यतीत करके आप अपने जीवन से तनाव स्तर को घटाना चाहेंगे. गुरु का पंचम भाव से 3-11 का संबंध रहेगा जिससे इस महीने लव बर्ड्स की हरेक बात बन सकती है.


शिक्षा राशिफल
16 जनवरी तक शनि की तीसरी दृष्टि पंचम भाव पर होने से छात्र और शिक्षार्थी अपना स्वाध्याय पर ध्यान देंगे तो संतुष्टि के साथ सफलता दोनों सुनिश्चित करेंगे. 8, 9, 17, 18 जनवरी को चंद्रमा का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग जिससे सफलता के चांस जनवरी में बहुत अच्छे हैं, राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन परीक्षाओं, प्रतियोगिताओं में भाग लेना सुनिश्चित करें. शिक्षा कारक गुरू पंचम भाव में विराजित है जिससे परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए समय सकारात्मक है.


स्वास्थ्य राशिफल
केतु की नौवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से जनवरी में दोस्तों और परिवार के साथ अपने शहर से बाहर जाने का कोई प्लान नहीं बना सकता है. 10, 11, 12, 19, 20 जनवरी को चन्द्रमा का षष्ठ भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे लम्बी बीमारी से ग्रसित लोग इस महीने ठीक हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें


घर के ईशान कोण से है भगवान शिव का गहरा संबंध, इस दिशा में भूलकर भी न बनाएं शौचालय, होती हैं भयंकर हानि


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.