Virgo Monthly Horoscope, January Monthly Horoscope 2023: नए साल का पहला महीना सिंह राशि वालों के लिए बहुत खास रहने वाला है. इस महीने में आपको कुछ थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. मासिक राशिफल से जानते हैं कि जनवरी का महीना आपके लिए विभिन्न क्षेत्रों में कैसा रहेगा.


व्यापार और धन
इस पूरे महीने सप्तम भाव में गुरु हंस योग बने जिससे इस जनवरी में कारोबार करने वाले व्यक्ति के वित्तीय मामलों में धन नीला करने के लिए कड़ी मेहनत करें. 17 जनवरी से सप्तम भाव से पापकर्त्ता दोष होगा जिससे किसी भी निवेश से पहले कई बार सोच विचार कर ही निर्णय लें.


बुध का सप्तम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे खाद्य और पेय पदार्थ, इवेंट मैनेजमेंट, फैशन, कोरियोग्राफी, एनीमेशन, मीडिया से संबंधित व्यवसाय में और से कुछ बेहतर प्रदर्शन रह सकता है, पर मेहनत करनी होगी. 10, 11, 12, 15, 16 जनवरी को चंद्रमा सप्तम भाव से षडाष्टक दोष होगा जिससे इस महीने में आप अपनी बिजनेस टीम को ध्वनि और शक्तिशाली बनाने में संघर्ष कर सकते हैं.


जॉब और करियर
13 जनवरी से सूर्य की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से जनवरी महीने में जॉब और प्रोफेशन में आप मेहनत और लगन दिखाएं. 16, 16, 23, 24 जनवरी को चन्द्रमा का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे आपके काम की गुणवत्ता में वृद्धि होगी और अत्यधिक पेशेवर जुड़ाव होगा, जो कि आपके सुनहरे भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा.


12 जनवरी से मंगल नवम भाव में मार्गी हो जाएंगे जिससे बेरोजगार लोग नई नौकरी हासिल कर लेंगे जो उनके जीवन स्तर को ऊपर दिखाएंगे. केतु की नौवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से आपकी कार्यशैली आपको आपके अनुसार परफेक्ट प्रोफाइल की ओर ले जा सकती है.


पारिवारिक और प्रेम राशिफल
इस पूरे महीने सप्तम भाव में गुरु हंस योग बना जिससे जनवरी में परिवार के सदस्य कई दिनों बाद साथ में कुछ खुशी भरा समय व्यतीत कर सकते हैं.


21 जनवरी तक शुक्र का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध होगा जिससे नया जीवन साथी अविवाहित को डबल बना देगा. 17 जनवरी से सप्तम भाव से पापकर्त्ता दोष बनेगा जिससे लड़ाई-झगड़े बढ़ने की संभावना है लेकिन सभी सदस्यों की आपस में आपसी बातचीत से समस्या का हल निकल जाएगा.


शिक्षा राशिफल
शिक्षा कारक गुरू सप्तम भाव में हंस योग बनेगा जिससे आपका आत्मविश्वास से पूरी तरह से रिचार्ज बना रहेगा और ये आपको सफलता के बारे में बताएंगे.


मंगल का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे छात्रों की ऊर्जा उच्च स्तर पर बनी रहेगी जिससे वे लगन के साथ अपनी पढ़ाई करेंगे. केतु का पंचम भाव से 4-10 का सम्बध होगा जिससे प्रतियोगी स्तर वाले छात्र स्वयं अध्ययन के लिए अच्छी रैंक पाने के लिए मेहनत-मशक्कत करते हैं.


स्वास्थ्य राशिफल
केतु की पांचवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से जनवरी की शुरुआत से ही आपको स्वास्थ्य बिगड़ने के संकेत मिल सकते हैं, थोड़ा जागरूक रहिएगा. 1, 2, 28, 29 जनवरी को अष्टम भाव में चन्द्रमा-राहु का ग्रहण दोष बनेगा जिससे यात्रा में आपकी लापरवाही माह के सारे काम नष्ट कर सकती है.


ये भी पढ़ें 


घर के ईशान कोण से है भगवान शिव का गहरा संबंध, इस दिशा में भूलकर भी न बनाएं शौचालय, होती हैं भयंकर हानि


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.