Job Astrology: नौकरी पेशा लोगों को जरूर माननी चाहिए ये बातें, तनाव और ऑफिस पॉलिटिक्स से रहेंगे दूर
Job Astrology: नौकरी पेशा वालों पर काम को लेकर कई तरह के दबाव होते हैं, जिससे परेशान होकर व्यक्ति तनाव (Tension) में आ जाता है. आप भी ऑफिस पॉलिटिक्स और तनाव से दूर रहना चाहते हैं इन बातों पर गौर करें.
Job Astrology: नौकरी पेशा वालों को वर्क प्लेस में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इन परेशानियों का मुख्य कारण है काम का अधिक बोझ, तनाव और ऑफिस पॉलिटिक्स यानी ऑफिस में चलने वाली राजनीति.
इन चीजों का प्रभाव आपकी मानसिक स्थिति पर तो पड़ता ही है. साथ ही इसका असर कार्यशैली, उत्पादक क्षमता, परफॉर्मेंस और कार्यक्षमता पर भी पड़ता है. ऐसी स्थिति में कार्यक्षेत्र का माहौल तो तनावपूर्ण रहता ही है. साथ ही निजी जीवन और काम के बीच बैलेंस बनाना भी मुश्किल हो जाता है. अगर आप भी तनाव और ऑफिस पॉलिटिक्स से दूर रहना चाहते हैं तो इन बातों को मान लें.
तनाव और ऑफिस पॉलिटिक्स में क्यों फंस जाते हैं लोग
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास बताते हैं कि, निजी जीवन से लेकर कार्यक्षेत्र में आपके साथ जो भी घटनाएं घटित होती है, उसका सीधा संबंध ग्रहों से होता है. कुंडली का दशम भाव जॉब, करियर, कारोबार, काम या आजीविका से संबंधित होता है. इसलिए ज्योतिष में दशम भाव को कर्म भाव भी कहा जाता है.
- कुंडली में सूर्य के पीड़ित होने पर लोग ऑफिस पॉलिटिक्स में फंस जाते हैं.
- दशम भाव में राहु और सूर्य की युति बनती है तो काम को बहुत सावधानी के साथ करने की जरूरत रहती है.
- दशम भाव में केतु का नकारात्मक प्रभाव होने पर व्यक्ति गैर जिम्मेदार और क्रोधी हो जाता है, जिससे वर्कप्लेस पर कई परेशानियां झेलनी पड़ती है.
नौकरी पेशा लोगों को जरूर माननी चाहिए ये बातें
दरअसल सूर्य ग्रहों का राजा यानी बॉस हैं. अगर आपकी कुंडली में ग्रहों के राजा मजबूत या शुभ स्थिति में रहेंगे तो ऑफिस में बॉस की कृपा आप पर बरसती रहेगी. इसलिए ज्योतिष में सूर्य से संंबंधित कुछ उपायों के बारे में भी बताया गया है, जिसे अपनाकर नौकरी पेशा वाले तनावमुक्त रहकर काम कर सकते हैं.
- कुंडली में सूर्य की शुभता के लिए प्रतिदिन सुबह स्नान के बाद सूर्य देव को जल से अर्घ्य देना चाहिए.
- रविवार के दिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करना चाहिए और 'ॐ वासुदेवाय नमः' मंत्र का जाप करें.
- रविवार के दिन मछलियों को आटा खिलाने से भी नौकरी पेशा वालों की परेशानियां दूर होती है.
ये भी पढ़ें: Saubhagya Sundari Teej 2024: सौभाग्य सुंदरी तीज पर पढ़ें ये व्रत कथा, मिलेगा पति का प्यार गृहस्थ जीवन रहेगा खुशहाल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.