Job Astrology: बॉस को एंग्री बनाने में होती है इन ग्रहों की भूमिका, ऐसे जानें बॉस का स्वभाव
Job Astrology: ज्योतिष के अनुसार कुछ ऐसे ग्रह होते हैं, जो बॉस के स्वभाव को प्रभावित करते हैं. इन ग्रहों के अशुभ होने पर बॉस की नाराजगी का शिकार होना पड़ता है. ऐसे में तरक्की पाना मुश्किल हो जाता है.
Job Astrology: हर व्यक्ति की राशि (Zodiac Sign) होती है और प्रत्येक राशि ग्रह-नक्षत्रों पर आधारित होती है. इन्हीं ग्रहों का प्रभाव व्यक्ति के गुण, स्वभाव और व्यक्तित्व पर भी पड़ता है.
जॉब (Job) में अगर आपको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है या बॉस हमेशा आप पर एंग्री रहते हैं तो आपको ग्रहों से संबंधित उपाय करने चाहिए. आपकी कुंडली का दसवां भाव पद-प्रतिष्ठा का होता है और इसी भाव से आपके बॉस के स्वभाव का भी पता चलता है.
ऐसे जानें बॉस का स्वभाव (How to know the Nature of the Boss)
अगर कुंडली के दसवें भाव में शुभ ग्रह की राशि (धनु,मीन और कर्क) है तो बॉस अच्छा मिलता है. वहीं इस भाव में क्रूर राशियां (मेष, मकर, सिंह, वृश्चिक) हो तो बॉस गुस्सैल, क्रोधित या अपना दबदबा रखने वाला हो सकता है. वहीं इस भाव में शुक्र ग्रह की राशियां हो तो आपके बॉस तारीफ सुनने के शौकीन होंगे. वहीं बुध की राशियां हो तो होशियार लेकिन थोड़े डरपोक भी होंगे.
कुंडली में दसवें भाव में क्रूर ग्रह के होने पर बॉस से हमेशा मनमुटाव लगा रहेगा और शुभ ग्रहों के होने से तालमेल बना रहेगा. इसके साथ ही कुंडली के इस भाव में जो राशि है उसके स्वामी ग्रह का भी प्रभाव पड़ता है. जैसे कोई ग्रह यदि शुभ स्थान में हो तो बॉस अच्छा रहेगा और अशुभ होने पर बॉस से आपकी नहीं बनेगी.
बॉस के प्रभावित करने वाले ग्रह (Boss's influencing Planets)
- सूर्य (Surya) ग्रह को सौरमंडल का अधिपति माना जाता है. वहीं ज्योतिष में सूर्य को शासक के रूप में जाना जाता है, जोकि उच्च पद के कारक हैं. ऑफिस में बॉस का पद भी सूर्य की तरह ही है.
- अगर आप सूर्य को मजबूत बनाने के उपाय करते हैं तो इससे बॉस का तालमेल आपके साथ अच्छा रहेगा, नौकरी में सफलता मिलेगी, समाज में पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी और यश-कीर्ति में भी बढ़ोतरी होगी.
- वहीं अगर किसी जातक की कुंडली में सूर्य ग्रह कमजोर स्थिति में हो तो उससे बॉस के गुस्सैल स्वभाव का शिकार होना पड़ता है और इससे तरक्की में बाधा उत्पन्न होती है.
बॉस को एंग्री बनाने में राहु-केतु की भी भूमिका (Rahu-Ketu play a role in making Boss Angry)
राहु-केतु (Rahu-Ketu) छाया ग्रह हैं जोकि बॉस के साथ रिश्ते खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ते. ऐसे में राहु-केतु के दुष्प्रभाव से बचने के उपाय करें.
ये भी पढ़ें: Job Astrology: बार-बार जॉब बदलने की स्थिति बन रही है तो हो जाएं सावधान, इन ग्रहों से जुड़े कर लें उपाय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.