Job Astrology: नौकरी पेशा में कार्यरत हर व्यक्ति का आइडियल उसका बॉस ही होता है. साल दर साल इक्रीमेंट और पदोन्नति के साथ वह चाहता है कि एक दिन अपनी कड़ी मेहनत के बूते वह भी ऑफिस में बॉस या मैनेजर बने. ऑफिस का बॉस या मैनेजर ही प्रमुख व्यक्ति होता है.
अगर बॉस और मैनेजर का स्वभाव और व्यक्तित्व अच्छा हो तो उससे सभी प्रभावित होते हैं. बॉस या मैनेजर का स्वाभाव अच्छा ही हो, यह जरूरी नहीं है. क्योंकि ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक किसी जातक की कुंडली और जन्म के समय ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति के आधार पर व्यक्ति के व्यक्तित्व और स्वाभाव का पता चलता है. वहीं राशि के अनुसार भी व्यक्ति के स्वभाव में भिन्नता होती है.
ज्योतिश शास्त्र में ऐसी राशियों के बारे में बतलाया गया है जिनमें गजब की प्रशासनिक और प्रबंधन क्षमता होती है. इसलिए ये लोग सरकारी या प्राइवेट किसी भी क्षेत्र में अच्छे बॉस और मैनेजर साबित होते हैं. आइये जानते हैं इन राशियों के बारे में-
मेष राशि (Aries)- मेष राशिचक्र की पहली राशि है. ज्योतिष के अनुसार इस राशि वाले जातकों में बेहतर कुशल प्रबंधन क्षमता पाई जाती है. ये दूसरों को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं. मेष राशि वाले अपनी योजनाओं को लंबे समय तक गुप्त रखते हैं, जिस कारण प्रतिद्वंदी भी इनसे भय रखते हैं. ये अपने सहयोगियों से काम लेने में निपुण होते हैं और अपने अधिकारों का कभी भी गलत तरीके से प्रयोग नहीं करते. साथ ही कार्यक्षेत्र में गलत चीजों को बर्दाश्त नहीं करते और अपने लक्ष्य को लेकर गंभीर रहते हैं. इसलिए मेष राशि वाले बॉस या मैनेजर को ऑफिस में सभी लोग पसंद करते हैं.
मिथुन राशि (Gemini)- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मिथुन राशिचक्र की तीसरी और महत्वपूर्ण राशि है, जिसके स्वामी बुध ग्रह है. बुध को वाणिज्य, वकालत, लेखन, व्यवसाय और वाणी आदि का कारक माना गया है. मिथुन राशि वाले हर काम को बहुत सोच समझ कर करते हैं और किसी काम में हाथ डालने से पहले अच्छे- बुरे परिणामों के बारे में सोच लेते हैं. धन के मामले में भी ये बहुत सतर्क रहते हैं और अनावश्यक खर्चों से दूर रहते हैं. नौकरी-व्यापार में इन्हें इनकी कुशल क्षमता के कारण सफलता मिलती है. मिथुन राशि वाले सफल बॉस और मैनेजर कहलाते हैं.
सिंह राशि (Leo)- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सिंह राशिचक्र की पांचवी राशि माना गया है और इनके स्वामित्व सूर्य ग्रह हैं. इस राशि वालों में अच्छी नेतृत्व क्षमता पाई जाती है. सिंह राशि वे अपनी योजनाओं को दूसरों के साथ शेयर करने में सावधानी बरतते हैं. ये अपना कार्य बहुत ही गंभीरता और बिना शोर के करते हैं और सफल भी होते हैं. हालांकि इनमें थोड़ा अहंकार और क्रोध भी होता है.
ये भी पढ़ें: Job Astrology: बैंकिंग सेक्टर में काम करने वालों को इस ग्रह को रखना चाहिए मजबूत, बुधवार को इस देवता की जरूर करें पूजा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.