July 2021 Panchang in Hindi: जुलाई का महीना धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है. जुलाई के पहले सप्ताह में एकादशी का व्रत है. इस एकादशी को योगिनी एकादशी कहा जाता है. इसके साथ ही जुलाई के पहले सप्ताह और कौन कौन से व्रत और पर्व हैं. आइए जानते हैं.


कालाष्टमी 2021 (Kalashtami 2021)
कालाष्टमी का व्रत प्रत्येक मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को होता है. पंचांग के अनुसार 1 जुलाई 2021 गुरुवार को आषाढ़ मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है. इस अष्टमी को कालाष्टमी कहते हैं. इस दिन भगवान कालभैरव की पूजा की जाती है. कालभैरव की पूजा करने से जीवन में आने वाले संकटों से मुक्ति मिलती है. शनि देव भी शांत होते हैं.


कालाष्टमी शुभ मुहूर्त (Kalashtami 2021 July)



  • कालाष्टमी व्रत: 01 जुलाई

  • अष्टमी तिथि का प्रारम्भ: 01 जुलाई 2021, गुरुवार को दोपहर 02 बजकर 01 मिनट से.

  • अष्टमी की तिथि का समापन: 02 जुलाई 2021, शुक्रवार को दोपहर 03 बजकर 28 मिनट पर.


योगिनी एकादशी 2021 (Yogini Ekadashi 2021)
पंचांग के अनुसार 5 जुलाई 2021, सोमवार को योगिनी एकादशी है. आषाढ़ मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को योगिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा की जाती है. योगिनी एकादशी का व्रत सभी प्रकार की मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला बताया गया है.


योगिनी एकादशी शुभ मुहूर्त (Yogini Ekadashi 2021 Date)



  • योगिनी एकादशी व्रत: 5 जुलाई, सोमवार
    एकादशी तिथि का प्रारम्भ: 04 जुलाई 2021 को प्रात: 07 बजकर 55 मिनट से.
    एकादशी तिथि का समापन: 05 जुलाई 2021 को रात्रि 10 बजकर 30 मिनट पर.


प्रदोष व्रत 2021 (Pradosh Vrat 2021)
प्रदोष व्रत प्रत्येक त्रयोदशी की तिथि को होता है. 07 जुलाई 2021, बुधवार को आषाढ़ मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी की तिथि है. इस दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है. इस दिन व्रत रखने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं.


प्रदोष व्रत शुभ मुहूर्त (Pradosh Vrat July 2021 Date)



  • प्रदोष व्रत: 07 जुलाई 2021

  • त्रयोदशी तिथि आरंभ: 07 जुलाई 2021, बुधवार को सुबह 01 बजकर 02 मिनट से.

  • त्रयोदशी तिथि का समापन: 08 जुलाई 2021, गुरुवार प्रात: 03 बजकर 20 मिनट तक.


यह भी पढ़ें:
Panchak 2021: कल से लग रहा है पंचक, धन और करियर से जुड़े मामलों में बरतें सावधानी, भूल कर भी ना करें ये शुभ कार्य


Love Relationship: बाधाओं को दूर करने के लिए शुक्र ग्रह को बनाएं मजबूत, कर्क राशि में मंगल और शुक्र की बनी है युति