Planet Transits in July 2021: जुलाई 2021 का महीना ग्रहों के गोचर की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण होने जा रहा है. इस माह के प्रथम सप्ताह में ही बड़ा राशि परिवर्तन देखने को मिलेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है तो इस प्रक्रिया को राशि परिवर्तन कहा जाता है. जुलाई माह में कितने ग्रह राशि बदलने जा रहे हैं, आइए जानते हैं.


इन तीन राशियों में होगा ग्रहों का बड़ा राशि परिवर्तन (July 2021 Rashi Parivartan)
ज्योतिष गणना के अनुसार जुलाई के महीने में मिथुन राशि, कर्क राशि और सिंह राशि में विशेष राशि परिवर्तन होने जा रहा है. इन ग्रहों के राशि परिवर्तन से इन तीन राशियों में बड़ा परिर्वतन देखने को मिलेगा. जब भी राशि परिवर्तन होता है, तो इन क्षेत्रों पर इसका प्रभाव देखने को मिलता है-



  • देश- दुनिया

  • जॉब

  • बिजनेस

  • शिक्षा

  • सेहत

  • धन

  • दांपत्य जीवन

  • प्रेम संबंध

  • राजनीति

  • मौसम

  • बाजार


बुध का राशि परिवर्तन (Budh Rashi Parivartan on Mithun Rashi)
जुलाई माह में पहला राशि परिवर्तन मिथुन राशि में होगा. इस राशि में बुध का गोचर होगा. मिथुन राशि में बुध ग्रह का राशि परिवर्तन पंचांग के अनुसार 7 जुलाई 2021 को होने जा रहा है. बुध ग्रह मिथुन राशि का स्वामी है. इसलिए स्वराशि में बुध का गोचर लाभ प्रदान करने वाला रहेगा. बुध 7 जुलाई 2021 को प्रात: 10 बजकर 59 मिनट पर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. बुध 25 जुलाई 2021 तक इस राशि में रहेंगे. इसके बाद बुध ग्रह कर्क राशि में 25 जुलाई 2021 को प्रात: 11 बजकर 31 मिनट पर प्रवेश करेगा. जहां पर ये 9 अगस्त तक रहेगा.


सूर्य का राशि परिवर्तन (Surya Rashi Parivartan July 2021)
कर्क राशि में जुलाई के महीने का दूसरा राशि परिवर्तन होगा. ज्योतिष गणना के अनुसार कर्क राशि में सूर्य का गोचर 16 जुलाई 2021 को शाम 04 बजकर 41 मिनट पर होगा. कर्क राशि में सूर्य 17 अगस्त 2021 तक रहेंगे. इसके बाद सूर्य सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. इस राशि परिवर्तन को कर्क संक्रांति भी कहा जाता है.


शुक्र  का राशि परिवर्तन (Shukra Rashi Parivartan 2021)
तीसरा राशि परिवर्तन ज्योतिष गणना के अनुसार 17 जुलाई 2021 को होगा. इस दिन सिंह राशि में शुक्र का राशि परिवर्तन होगा. 17 जुलाई, को प्रात 09 बजकर 13 मिनट पर सिंह राशि में शुक्र का गोचर होगा. जहां पर शुक्र 11 अगस्त 2021 तक रहेगा.


मंगल का राशि परिवर्तन (Mangal Ka Rashi Parivartan 2021)
ग्रहों के सेनापति मंगल का भी राशि परिवर्तन इस माह सभी राशियों को प्रभावित करेगा. ज्योतिष गणना के अनुसार मंगल ग्रह सिंह राशि में 20 जुलाई 2021 को शाम को 05 बजक 21 मिनट पर प्रवेश करेगा. मंगल इस राशि में 6 सितंबर 2021 तक रहेगा.


यह भी पढ़ें:
Guru Purnima 2021: जुलाई में इस दिन मनाया जाएगा 'गुरु पूर्णिमा' का पर्व, जानें शुभ मुहूर्त


Monthly Horoscope July 2021: जुलाई में मेष, तुला और मकर राशि वाले सावधान रहें, सभी राशियों का जानें राशिफल