Leo July 2023  Rashifal: सिंह राशि वालों के लिए जुलाई का महीना तनावपूर्ण हो सकता है. 7 जुलाई 2023, शुक्रवार को शुक्र ग्रह कर्क राशि से सिंह राशि में परिर्वतन करेंगे. वहीं मंगल भी सिंह राशि में विराजमान है. जो 1 जुलाई से 18 अगस्त तक इसी राशि में रहेंगे. सिंह राशि में मंगल और शुक्र की युति से सिंह राशि वालों की दिक्कतें बढ़ जाएगी. इसी वजह से सिंह राशि वालों की दिक्कतें और ज्यादा बढ़ जाएगी. आएये जानते हैं सिंह राशि वालों के लिए शिक्षा, करियर, लव और शिक्षा के क्षेत्र में क्या बड़े बदलाव ला सकता है जुलाई का ये महीना.


शिक्षा- शिक्षा की बात करें तो स्टूडेंट्स के लिए ये समय बहुत महत्वपूर्ण है आपका मन चंचल है और इस समय किसी भी चीज की तरफ आपका मन भटक सकता. स्टूडेंट्स को जरुरत है इस समय अपना मन को स्थिर रखें. किसी भी तरह के भटकाव में ना आए. अपना मन केवल अपने लक्ष्य की तरफ रखें.



करियर- जुलाई का महिना सिंह राशि वालों के करियर के लिए बेहतीरन रहने वाला है. इस महीने आपको अपने करियर में उचित लाभ होंगे जिससे आप आगे बढ़ेंगे. नए रास्ते खुलेंगे और प्रोफेशन सेटिस्फेक्शन आपको जरुर मिलेगा. अगर आप बेरोजगार हैं और जॉब ढूंढ रहे है तो जल्द ही आपकी इच्छा पूरी होगी. आर्थिक लाभ होगा और आपके खर्चे भी बढ़ेंगे.


लव लाइफ- सिंह राशि वालों की लव लाइफ और शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो आपके रिलेशन अपनी पार्टनर के साथ अच्छे नहीं रहेंगे. पति-पत्नि में लड़ाई की संभावना है. आप दोनों एक दूसरे की बात को काट सकते हैं. वहीं लव लाइफ की बात करें तो आपके ब्रेक-अप के चांस बहुत ज्यादा है. अपनी वाणी पर कंट्रोल रखें और लड़ाई तक ना पहुंचे, नहीं तो रिश्ते टूट सकते हैं.


हेल्थ- हेल्थ की बात करें तो सिंह राशि वालों के लिए ये महीना हेल्थ के लिहाज से कठिन रहेगा. आपको अपनी सेहत का बहुत ज्यादा ध्यान रखना पड़ेगा क्योंकि ग्रह अपनी राशि बदल रहें है जिसका असर आपकी सेहत पर पड़ सकता है. हेल्थ से जुड़ी किसी भी चीज को अनदेखा ना करें. वाहन चलाते वक्त पहले से ज्यादा सावधानी बरतें.


Sawan 2023: सावन में जलाभिषेक करते किस मंत्र को बोलना चाहिए, नहीं जानते हैं तो यहां करें क्लिक


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.