July Horoscope 2022: इन राशि वालों को जुलाई में बरतनी होगी खास सावधानी, हो सकती है धन की हानि
July Horoscope 2022: जुलाई का महीना शुरू होने जा रहा है. जुलाई का महीना कुछ राशि वालों के लिए विशेष होने जा रहा है.
July Horoscope 2022, Monthly Horoscope: जुलाई का महीना मेष से मीन राशि तक के लोगों के लिए खास है. धन के मामले में ये महीना कुछ राशियों के लिए विशेष होने जा रहा है. ये राशियां कौन सी हैं आइए जानते हैं राशिफल-
मेष राशि (Aries)- जुलाई के महीने में आपकी राशि में मंगल और पाप ग्रह राहु की युति बनी हुई है. ये महाअंगारक योग बना हुआ है, इस दौरान आपको बहुत संभलकर रहने की आवश्यकता है. धन के मामले में जरा सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है. इस दौरान बचत और निवेश पर ध्यान दें.
कर्क राशि (Cancer)- आपकी राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है. वर्तमान समय में शनि वक्री हैं और जुलाई में ही अपनी राशि बदल रहे हैं. 12 जुलाई के बाद शनि मकर राशि में आ जाएंगे. इसके बाद आपकी परेशानियों में कुछ कमी आ सकती है, लेकिन हिसाब-किताब के मामले में गंभीर रहना होगा नहीं तो हानि उठानी पड़ सकती है.
कन्या राशि (Virgo)- ग्रहों की चाल इस महीने आपके जीवन में उतार-चढ़ाव ला सकते हैं. इस दौरान धन की कमी से परेशान हो सकते हैं. जमा पूंजी में कमी आ सकती है. लेकिन अच्छी बात ये है कि इस माह में आप अपने आय के स्त्रोत में वृद्धि कर सकेंगे. जो लोग जॉब करते हैं उन्हें प्रमोशन का लाभ मिल सकता है या इनकम में वृद्धि हो सकती है.
मकर राशि (Capricorn)- आपकी राशि पर शनि की साढ़े साती चल रही है. जुलाई का महीना मकर राशि वालों के लिए विशेष होने जा रहा है, क्योंकि शनि देव मकर राशि के स्वामी हैं और वे अपने ही घर में आ रहे हैं. 12 जुलाई को शनि मकर राशि में गोचर करेंगे. इस दौरान आपको अपने गलतियों को सुधारने का मौका मिलेगा. किसी नए कार्य को आरंभ करने की योजना बना सकते हैं. विदेश यात्रा का योग बन सकता है. आय में वृद्धि होगी, और नए अवसर प्राप्त होंगे.
Dream Interpretation : सपने में दिखाई दें ये सात चीजें तो समझ लें होने वाली है कोई बड़ी घटना
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.