June 2020 Monthly Rashifal: जून का महीने में ग्रहों की चाल सभी राशियों को प्रभावित कर रही है. इस माह चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण भी लगेगा. राशि परिर्वतन भी होगा. ये सभी घटनाएं राशियों पर पूरा असर दिखायेंगी. इसलिए मेष राशि वालों को इस माह आर्थिक मामलों की तरफ ध्यान देना होगा. वृषभ राशि के जातकों को जॉब से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिल सकती है. मिथुन राशि वालों को मानसिक तनाव हो सकता है. नकारात्मकता से बचें.


मेष- इस माह लाभ और निवेश पर ध्यान देना चाहिए, वहीं उन्नीस जून के बाद खर्च अधिक बढ़ सकता है इसलिए उस दौरान बेवजह के खर्चों पर अंकुश लगाएं. ऑफिशिल कार्यों को धैर्य-पूर्वक करने पर सफलता प्राप्त होगी, बॉस को प्रसन्न करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करनी चाहिए जिससे पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होने की संभावना है. जो व्यापारी लोहें व स्टेश्नरी से संबंधित व्यापार करते हैं, उनको लाभ होगा माह के मध्य में सरकारी नियमों का विशेष कर पालन करें. सेहत में हृदय रोगी स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें वहीं माह के अंत में जो लोग स्विमिंग करते हैं उनको कान में इन्फेक्शन होने का डर है. परिवार में व्यर्थ के वाद-विवादों में समय व्यतीत न करें.


वृष- इस माह कार्यों में सफलता मिलेगी, मैनेजमेंट प्रत्यक्ष रूप से नजर भी आएगा. जिन लोगों का लॉकडाउन के चलते प्रोमोशन रुक गया था उनको माह के मध्य के बाद प्रोमोशन मिलने की संभावनाएं बनेगी. ऑफिस के नियमों का पालन करें. इंश्योरेंस से संबंधित व्यापार करने वालों को कोर्ट-कचहरी के मामलों के प्रति सजग रहना होगा खासकर पन्द्रह तारीख के बाद कानूनी कार्यवाही से बचकर रहें. अभिभावक बच्चों के स्वभाव पर ध्यान रखें,, वह झूठ बोल सकते हैं.  स्वास्थ्य में कमजोरी महसूस करेंगे इसलिए भोजन की थाली में पौष्टिक आहार को शामिल करें. यदि बड़ा निवेश करने की सोच रहें हैं तो ग्रहों को देखते हुए सलाह दी जाती है भूमि या भवन में निवेश करना उत्तम रहेगा.

मिथुन- इस माह नकारात्मक ग्रहों के प्रभाव होने की वजह से उचित निर्णय लेने में बाधा रहेगी. ऑफिशियल स्थितियों की बात की जाए तो जिन लोगों के टारगेट पिछले कई दिनों से पूरे नहीं हो रहे थे अब उनको लक्ष्य की प्राप्ति होने की संभावनाएं दिख रही है, वहीं दूसरी ओर जॉब सटिस्फैक्शन रहेगा. जो लोग सरकार से संबंधित व्यापार करते है उनको लाभ मिलने की संभावना है. स्वास्थ्य की दृष्टि से रक्त से संबंधित समस्या होने की आशंका है, स्वास्थ्य संबंधित दिक्कत हो, तो डॉक्टर से सलाह लेने में कतई लापरवाही न बरतें. इस राशि के बच्चों को भी खेलते समय चोट-चपेट से सचेत रहना होगा. सज्जनों, मित्रों तथा सम्बन्धियों का सहयोग व मार्गदर्शन मिलेगा.

कर्क- इस माह दिखावे में अधिक व्यय होने की आशंका बनी हुई है. शोधपरक कार्यों में लगे लोगों को हताश नहीं होना है, क्योंकि माह के मध्य उपरांत भाग्य कार्यों में सफलता दिलाएगा. वहीं उच्चाधिकारी  के सहयोग से कार्य में आ रही मुश्किलों का निराकरण होगा. वर्तमान समय में जो भी व्यवसाय से संबंधित कठिन परिस्थितियां दिख रहीं हैं उनका भी आठ तारीख के बाद से लाभ प्राप्त होना प्रारम्भ हो जाएगा. सेहत की बात करें तो आँखों व पेट का विशेष ध्यान रखना होगा गैस्ट्रिक समस्या हो सकती है. इस दौरान स्वास्थ्य संबंधी लापरवाही घातक होगी. पारिवारिक सम्बन्धों में तनाव आयेगा, चाचा-ताऊ से विवाद होने की आशंका है, सन्तान के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती है.

सिंह- इस माह जहां एक ओर कार्यभार कम होगा तो वहीं दूसरी ओर  ज्ञान में बढ़ोत्तरी होती नजर आ रही है. जिन लोगों के स्थानांतरण या प्रोमोशन से संबंधित स्थितियां विलम्ब चल रही थी उनको माह के अंत तक शुभ समाचार प्राप्त होगा. सरकारी विभाग से जुड़े लोगों के पद, प्रतिष्ठा व मान-सम्मान में वृद्धि होगी. कपड़ों का व्यापार करने वालों को लाभ की संभावनाएं बनी हुई है. सेहत में रोगों से छुटकारा मिलेगा. जिनको पेट से संबंधित दिक्कतें थी उनको सत्रह के बाद आराम मिलना प्रारम्भ हो जाएगा. किसी आध्यात्मिक अथवा पारिवारिक मांगलिक उत्सव से मन प्रसन्न रहेगा. परिवार में किसी का अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर आकस्मिक धन खर्च करना पड़ सकता है.

कन्या- इस माह मान-सम्मान ही आपकी पूंजी है, इसको सहज कर रखें. ऑफिशियल पॉलिटिक्स के प्रति अलर्ट रहें. कार्य के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर आनंद की अनुभूति होगी. वरिष्ठों एवं सम्मानित व्यक्तियों का सानिध्य प्राप्त होगा. व्यवसाय में काम को अच्छे तरीके से करने का समय है. सोलह के बाद स्थितियां लाभप्रद होती दिखाई दे रही हैं. पार्टनरशिप में व्यापार करने वालों को पार्टनर का सहयोग प्राप्त होगा, काम-धंधे का जो पहिया रुक गया था वह भी अब गति पकड़ने लगेगा. विदेश से जुड़े व्यापार में भी अब तेजी आएगी.वैसे तो माह स्वास्थ्य को लेकर अच्छा रहेगा लेकिन पाचन तंत्र को लेकर सजग रहें. पितृतुल्य व सन्तान से वैचारिक मतभेद रह सकते हैं. पारिवारिक वातवरण सुखद बनाए रखें.

तुला- इस माह कर्मठ बने रहें क्योंकि सुख का लेवल कुछ कम ही रहने वाला है. वहीं दूसरी ओर इच्छाओं तथा महत्वकांक्षाओं से बच कर रहेंगे. किसी गरीब की मदद करने का मौका मिले तो उस अवसर को हाथ से जाने नहीं देना चाहिए. पन्द्रह के बाद बॉस की बातों को गंभीरता से लें उनके साथ वाद-विवाद करने आपकी नौकरी के लिए ठीक नहीं. विदेश से संबंधित कारोबार करने वालों का भाग्योदय की संभावना है. जो लोग पैतृक व्यापार करते हैं उनको पितरों को प्राणाम कर ही दिन की शुरुआत करनी चाहिए. जिनकी जोड़ों से संबंधित कोई सर्जरी करानी है उनको इस माह रुक जाना चाहिए. पारिवारिक सदस्यों का भी सहयोग रहेगा. धार्मिक गति विधि होती दिख रही है.

वृश्चिक- इस माह सामाजिक कार्यों में रुचि रहेगी, धर्म-कर्म का प्रभाव समाजिक नेटवर्क पर देखने को मिलेगा. एनजीओ से जुड़े लोगों को भी सम्मान मिलेगा. ऑफिशियल स्थितियों की बात करें तो कार्य में बाधाएं आएगी लेकिन उसको धैर्य से निपटाना चाहिए. हो सकता है उच्चाधिकारी बदल जाएं जिसको लेकर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़े. व्यापारियों को लॉक डाउन के चलते पिछले दो महीनों से जो आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा था, अब राहत मिलने की संभावनाएं बनेंगी, साथ ही शासन-प्रशासन का सहयोग प्राप्त होगा. हेल्थ में शारीरिक कष्ट से छुटकारा मिलेगा लेकिन क्रोध और चिंता से बचकर रहना चाहिए. दुर्घटना से भी अलर्ट रहें. माह के अंत में पिता के स्वास्थ्य को लेकर परेशान हो सकते हैं.

धनु- इस माह ऑफिशियल कार्यों में अधिक फोकस करना होगा, टेलिकम्युनिकेशन से संबंधित जॉब करने वालों को टार्गेट पर पैनी निगाह बनाए रखें, क्योंकि इस समय की गयी मेहनत का अच्छा परिणाम प्राप्त होगा. सोलह के बाद सुख-सुविधाओं के प्रति आकर्षित होते नजर आएंगे. शिक्षा विभाग से जुड़े लोगों को अधिक मेहनत करनी होगी. वहीं मान-सम्मान में वृद्धि होगी. भूमि से संबंधित कारोबार करने वालों को धन लाभ की संभावना है. वहीं व्यापारिक विरोधी परास्त होंगे. कमर दर्द, जोड़ों का दर्द व सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस की समस्याओं को लेकर परेशान हो सकते हैं. गर्भवती महिलाएं इस माह अपना विशेष ध्यान रखें. मां व मां तुल्य को कष्टों से छुटकारा मिलेगा रोगों से छुटकारा मिलेगा. नए रिश्तों में जल्दबाजी न करें.

मकर- इस माह मन ऐड्विन्चरस कार्यों की ओर आकर्षित होगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी ज्ञान के आस-पास रहते हुए खुद को अपडेट करें. जिम्मेदारियों का भार कुछ कम होता हुआ नजर आ रहा है.  लॉक डाउन की वजह से घर पर कार्य कर रहें थे तो माह के मध्य से ऑफिस जाने की स्थितियां बनेंगी. किए गए परिश्रम का फल भी प्राप्त होगा. जो व्यापारी इलेक्ट्रानिक से संबंधित व्यापार करते है उनको लाभ होगा. जिन लोगों को सर्जरी करानी है उनको इन्फेक्शन के प्रति विशेष अलर्ट रहना चाहिए. क्योंकि ग्रहों की नकारात्मक कॉम्प्लिकेशन निगेटिव रिजल्ट लाने वाली होगी. घर में सभी के साथ सौम्यता से व्यवहार करें, आपकी कठोरता अपनों के हृदय में चोट लगा सकती है.

कुम्भ- इस माह खर्च कुछ अधिक होंगे और वह खर्च महत्वपूर्ण ज्ञानवर्धक वस्तु के लिए हो सकती है, जैसे सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी का सामान, पुस्तक या ऑनलाइन कोई कोर्स भी आप ज्वाइन कर सकते हैं. क्रोध की स्थिति से बच कर रहें खासकर दस तारीख के बाद क्रोध वाणी के माध्यम से दूसरों को चोट पहुंचा सकता है. कार्यकुशलता में बढ़ोत्तरी होगी, शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को लाभ होगा. व्यापार को बढ़ाने के लिए प्लानिंग करनी चाहिए. महिलाओं में हिमोग्लोबिन की कमी हो सकती है, विशेष रूप से उन महिलाओं को सचेत रहना होगा, जिनका हिमोग्लोबिन निरंतर कम ही रहता है. वह स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें व पौष्टिकअहार लें, शुभ कार्यों में धन का व्यय अधिक होगा.

मीन- इस माह आपका कार्य मैनेजमेंट काफी अच्छा देखने को मिलेगा वहीं दूसरी ओर घर में शांति बनी रहें इस पर भी ध्यान दें. ऑफिशियल स्थिति की बात करें तो कई पजल्स सुलझाने पड़ेंगे  प्रायः सभी कार्यों में सफलता से मनोबल भी बढ़ेगा. उच्च पदस्थ व्यक्ति से लाभ होगा. कीटनाशक दवाइयों का व्यापार करने वालों को मुनाफा हाथ लगेगा. नए व्यापार करने कि इच्छा रखने वालों को आर्थिक नफा-नुकसान सोच समझकर ही कोई फैसला लेना चाहिए. सेहत में प्राणायाम और योग पर विशेष देना ध्यान होगा. नियमित रूप से योग करने से प्रतिरोधक क्षमता में विकास होगा. जो वर्तमान समय में बेहद महत्वपूर्ण है. पैतृक स्थान से दूर रह रहें, लोगों की घर वापसी की संभावना है.