June Rashifal 2024: इस साल 2024 में जून के महीने में राहु (Rahu)और शनि (Shani) का तांडव देखने को मिलेगा. राहु अभी मीन राशि में गोचर हैं, वहीं शनि कुंभ राशि में विराजमान है. राहु को पापी और मायावी ग्रह माना गया है.
कुंडली (Kundli) में राहु हमेशा वक्री अवस्था में रहते हैं लेकिन इस बार जून में शनि ग्रह के वक्री (Shani Vakri 2024) होने वाले हैं. ऐसे में राहु-शनि की उल्टी चाल कई राशियों के लिए मुसीबत बढ़ा सकते है. आइए जानते हैं जून में शनि-राहु किस राशियों की बढ़ाएंगे मुश्किलें.
राहु- शनि कैसे बिगाड़ सकते हैं बना बनाया खेल (Masik Rashifal June 2024)
मेष राशि (Mesh Rashi) - राहु मीन राशि में विराजमान हैं. राहु के अशुभ प्रभाव के कारण मेष राशि वालों की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. व्यापार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. आत्मविश्वास में कमी आ सकती है. बिजनेस में घाटा हो सकता है. धन हानि की संभावनाएं हैं.
कन्या राशि (Kanya Rashi)- राहु के अशुभ प्रभाव का आपकी मानसिक स्थिति पर असर पड़ेगा. अच्छे-बुरे की समझ न कर पाने से आर्थिक हानि हो सकती है. आंख मूंदकर किसी पर भरोना न करें. मन अशांत होने से रिश्तों में भी खटास आ सकती है.
धनु राशि (Dhanu Rashi) - राहु के दुष्प्रभाव के कारण मन अशांत रहेगा. रिलेशनशिप में मनमुटाव हो सकता है. किसी तीसरे के कारण विवाद बढ़ेगा. बेहिसाब खर्चे बढ़ेंगे जिससे आपकी आर्थिक स्थिति प्रभावित होगी.
भौतिक सुख-सुविधाएं कम होंगी. पति-पत्नी के बीच विचारों में मतभेद होंगे. वाणी पर संयम रखें. क्रोध पर काबू करें, नहीं तो बात बिगड़ सकती है. सेहत के मामले में लापरवाही न बरतें.
मकर राशि (Makar Rashi) - राहु और शनि दोनों ही जून में वक्री रहेंगे. ऐसे में इनके दुष्प्रभाव के कारण मकर राशि वालों के बनते कार्य बिगड़ सकते हैं. मकर राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती भी चल रही है.
ऐसे में आपको मानसिक और शारीरिक दोनों तरह से कष्ट भोगना पड़ सकता है. पुराने रोग ऊभर सकते हैं. कारोबार में भी नुकसान हो सकता है.
Apara Ekadashi 2024: अपरा एकादशी पर क्या खाना चाहिए, ये किस दिन पड़ रही है?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.