Guru margi 2022: उच्च पद और ज्ञान के कारक गुरु होने जा रहे हैं मार्गी, ये 5 राशियां हो जाएं सावधान
Guru Margi 2022: देव गुरु बृहस्पति इस समय मीन राशि में वक्री अवस्था में विराजमान हैं. 24 नवंबर को गुरु इसी राशि से मार्गी होंगे. गुरु मार्गी होने पर कई राशि वाले जातकों को सावधान रहने की जरूरत है.
Guru Margi 2022, Jupitar Transist 2022: ज्योतिष शास्त्र में देव गुरु बृहस्पति को धन, वैभव, ऐश्वर्य और धन-संपदा का कारक माना जाता है. इसके साथ ही गुरु ग्रह बृहस्पति 27 नक्षत्रों में पुनवर्सु, विशाखा और पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र के स्वाभी भी कहलाते हैं. इसलिए कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति महत्वपूर्ण मानी जाती है. देव गुरु बृहस्पति हर 13 महीने में करीब 4 महीने के लिए वक्री होते हैं.
24 नवंबर 2022 से गुरु मार्गी चाल चलने वाले है. इस समय गुरु मीन राशि में वक्री यानी उल्टी अवस्था मे विराजमान हैं. ज्योतिषियों के अनुसार देव गुरु बृहस्पति के वक्री से मार्गी होने से कुछ राशियों पर इसका सकारात्मक तो कुछ राशियों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. ज्योतिष की मानें तो 5 राशि वाले जातकों को गुरु के वक्री से मार्गी होने के कारण सावधान रहने की जरूरत है. जानते हैं गुरु के वक्री से मार्गी होने पर कौन सी 5 राशियां होंगी प्रभावित और क्या पड़ेगा प्रभाव.
गुरु के वक्री से मार्गी होने पर ये 5 राशि वाले रहें सावधान
- मेष राशि (Aries): 24 नवंबर को गुरु के वक्री से मार्गी होने पर मेष राशि के जातकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इससे आपके सेहत पर असर पड़ सकता है. इसलिए खान-पान पर विशेष ध्यान रखें.
- मिथुन राशि (Gemini): मिथुन राशि के जातकों को मीन राशि में गुरु के मार्गी होने के कारण खर्च में बढ़ोतरी होगी और कार्यक्षेत्र में भी दिक्कते हो सकती है.
- सिंह राशि (Leo): गुरु ग्रह की वक्री स्थिति सिंह राशि वाले जातकों के लिए भी कष्टकारी हो सकती है. आपके स्वभाव में इस समय बदलाव आ सकते हैं , जिस कारण कार्यस्थल और जीवनसाथी के साथ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
- तुला राशि (Libra): तुला राशि के जातकों को गुरु के मार्गी होने पर धन-संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए इस समय पैसों की लेन-देन में सावधानी बरतें.
- धनु राशि (Sagittarius): गुरु के वक्री से मार्गी होने का प्रभाव धनु राशि के जातकों पर भी पड़ सकता है. आपको नौकरी-व्यापार में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है और कार्यक्षेत्र में परेशानियां आ सकती है.
गुरु का उपाय (Guru Upay)
देव गुरु बृहस्पति की पूजा के लिए गुरुवार का दिन शुभ माना गया है. गुरुवार के दिन पूजा-अराधना करने से कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत होती है. गुरुवार के दिन पीली वस्तुओं का दान करने पर भी गुरु ग्रह के वक्री से मार्गी होने के अशुभ प्रभाव कम होंगे.