Horoscope, Guru Asta 2022 : गुरु जो कि शुभ और मांगलिक कार्यों के कारक हैं, 32 दिनों के बाद उदित होने जा रहे हैं. अभी गुरु अस्त चल रहे हैं. जब गुरु अस्त होते हैं तो गुरु का प्रभाव कम हो जाता है. गुरु उदय कब है, आइए जानते हैं.


गुरु उदय कब होगा 2022
पंचांग के अनुसार गुरु यानि बृहस्पति ग्रह 23 फरवरी 2022 को अस्त हुए थे. 32 दिनों तक गुरु अस्त रहने के बाद अब 27 मार्च 2022 को गुरु उदय होंगे. गुरु अस्त होने से इन राशियों को लाभ प्राप्त हो सकता है.


राशिफल (Horoscope)



  • कन्या राशि (Virgo)- गुरु के उदय होने से आपके लिए अच्छे अवसर बनते दिख रहे हैं. जो लोगा जॉब करते हैं, उनके लिए प्रमोशन की स्थिति बन सकती है. इस दौरान नए अवसर भी प्राप्त होंगे. जो लोग शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनके लिए भी ये समय अच्छा होगा. इस दौरान नया कोर्स कर सकते हैं. परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा. धार्मिक यात्रा या आयोजन में भी भाग ले सकते हैं. इस दौरान आपको संबंधों का भी लाभ प्राप्त होगा. भगवान विष्णु की पूजा आपके लिए लाभकारी साबित हो सकती है.

  • तुला राशि (Libra)- तुला राशि वालों को धन के मामले में लाभ हो सकता है. लंबे समय से रूके हुए कार्य पूर्ण हो सकते हैं. मान सम्मान में वृद्धि होगी. नई जिम्मेदारियों को संभालने के लिए तैयार रहें. कार्य स्थल पर आपके कार्यों की सराहना होगा. स्थान परिवर्तन का भी योग बना हुआ है. सेहत के मामले में इस दौरान सावधानी बरतनी होगी. जल्दबाजी में कोई भी निर्णय न लें, हानि हो सकती है. आलस से बचें. लाइफस्टाइल को अनुशासित बनाने की जरुरत है.

  • मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि वालों के लिए गुरु की यह स्थिति विशेष फल प्रदान करने जा रही है. इस दौरान भाई-बहन, मित्र, पडोसियों से संबंध बेहतर होंगे. मान सम्मान में भी वृद्धि होगी. किसी पीड़ा से भी राहत मिल सकती है. लंबे समय से अटक पड़े कार्य पूर्ण हो सकते हैं. इस दौरान योजना बनाकर कार्य करेंगे, परिश्रम से अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफलता मिलेगी. भवन, वाहन आदि खरीदने का प्लान भी बना सकते हैं. वाणी की मधुरता बनाए रखें. महत्वपूर्ण कामों में जीवनसाथी की सलाह अवश्य लें. विवाह संबंधी दिक्कतें दूर हो सकती है.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Astrology: मां अन्नपूर्णा की इन राशि की लड़कियों पर रहती है विशेष कृपा, कुकिंग में होती हैं बेस्ट


Horoscope : मकर और कुंभ राशि में मौजूद रहेंगे 9 में से 6 ग्रह, इन राशियों के सामने आ सकती हैं ये चुनौतियां


Shani Dev : 2022 में शनि कब बदलेंगे राशि और 'वक्री' होकर किस राशि को करेंगे परेशान, जानें राशिफल