Astrology: गुरु को ज्ञान का कारक माना गया है. जिन लोगों की कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होता है, वो जीवन में अपार सफलता प्राप्त करते हैं. ऐसे लोग प्रशासन, राजनीति और बिजनेस के क्षेत्र में विशेष सफलता हासिल करते हैं. गुरु बलवान हो तो व्यक्ति को पद और पुरस्कार भी मिलते हैं. ऐसे लोग समाज में सम्मान प्राप्त करते हैं.


20 जनवरी 2022, पंचांग
पंचांग के अनुसार 20 जनवरी 2022, गुरुवार को माघ मास की कृष्ण पक्ष की द्वितीया है. इस दिन आश्लेषा नक्षत्र रहेगा. वहीं एक शुभ योग का निर्माण भी हो रहा है. जिसे आयुष्मान योग कहा जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस योग में शुभ और मांगलिक कार्य करने से सफलता प्राप्त होती हैं. शुभ कार्यों को करने के लिए इस योग का लोग इंतजार करते हैं. 


गुरुवार के दिन ग्रहों की स्थिति
20 जनवरी 2022 को ग्रहों की स्थिति की बात करें तो चंद्रमा कर्क राशि में रहेगा. इसके साथ ही वृषभ राशि में राहु, वृश्चिक राशि में केतु, धनु राशि में शुक्र और मंगल की युति बनी हुई है. इसके अतिरिक्त मकर राशि में तीन एक साथ विराजमान हैं. यहां पर सूर्य, शनि और बुध के साथ गोचर कर रहे हैं. वहीं गुरु यानि बृहस्पति ग्रह कुंभ राशि में मौजूद रहेंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंभ राशि की शनि की प्रिय राशि है. 


गुरु का फल
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब कुंडली में गुरु ग्रह अशुभ या कमजोर होता है तो व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गुरु के कमजोर होने से व्यक्ति को पेट जुड़ा रोग हो सकता है. इसके साथ ही शिक्षा पूरी करने में बाधाओं का सामना करना पड़ता है. जो लोग प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी करते हैं और उनका गुरु कमजोर होता है तो सफलता प्राप्त करने में मुश्किल आती है. गुरु उच्च पद का कारक है. जब गुरु शुभ होता है तो व्यक्ति की उच्च शिक्षा बहुत ही अच्छी होती है. ज्ञान के क्षेत्र में ऐसे लोग नाम कमाते हैं. मान सम्मान प्राप्त होता है.


गुरु का उपाय
गुरुवार के दिन पूजा करने से गुरु ग्रह की शुभता में बढ़ोत्तरी होती है. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से गुरु बलवान होता है. इस दिन पीली चीजों का दान करना शुभ होता है. गुरुजनों का आदर सम्मान करने से भी गुरु की शुभता में वृद्धि होती है.


इस मंत्र का जाप करना चाहिए-
गुरु का मंत्र- ॐ बृं बृहस्पते नम: 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें:
Shani Dev : शनि देव इन राशियों की बढ़ाने जा रहे हैं मुसीबत 22 फरवरी तक रहना होगा सावधान


Chanakya Niti : लक्ष्मी जी को पसंद नहीं ये आदतें, समय रहते बदल लेनी चाहिए